न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बरसात के मौसम में रेलवे प्लेटफार्मों पर फिसलन और जलजमाव से हो रहे हादसों को लेकर अधिवक्ता एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग की है. श्रीवास्तव ने पत्र में लिखा है कि देशभर में सक्रिय मानसून के कारण प्लेटफार्मों पर पानी भरने की समस्या बढ़ गई है, जिससे रेल यात्रियों के लिए सफर करना खतरनाक होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर बारिश का पानी जमा हो जाने से लोग फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे घायल होने के साथ-साथ कई यात्रियों की मौत भी हो जाती है.
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ट्रेन के आगमन के समय, बोगी से उतरते वक्त जब यात्री प्लेटफार्म पर कदम रखते हैं, तो फिसलन के कारण कई बार वे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच की खाई में गिर जाते हैं, जो जानलेवा साबित होता है. श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि प्लेटफार्म के पूरे क्षेत्र को इस प्रकार कवर किया जाए कि बारिश का एक भी बूंद प्लेटफार्म पर न गिरे. साथ ही, ट्रेन के ऊपर से गिरने वाले पानी को प्लेटफार्म तक पहुंचने से रोकने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने यह भी मांग की कि जहां से यात्री चढ़ते-उतरते हैं, उन स्थानों पर गद्देदार और फिसलन-रोधी कारपेट बिछाई जाए ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि इन घटनाओं के कारण पूरे देश में हजारों लोग घायल हो रहे हैं या जान गंवा रहे हैं, जिससे रेलवे को भी मुआवजे के रूप में करोड़ों रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. उन्होंने जोर दिया कि थोड़े खर्च में इस स्थिति में सुधार लाया जा सकता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे का आर्थिक नुकसान भी रोका जा सके.