न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसी घटना वास्तव में हो रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे gharkekalesh के आईडी से एक्स प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है, और अब तक इसे 87 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. कई उपयोगकर्ताओं ने इसे शेयर भी किया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोर ने खुद इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया है और अपनी हरकत पर वह काफी खुश नजर आ रहा है.
देखिए वीडियो -
इस वीडियो को पाकिस्तान या बाग्लादेश का बताया जा रहा है, लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का डंडा लिए खड़ा है, जबकि एक ट्रेन उसके बगल से गुजर रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी मौके का इंतजार कर रहा है. इसी बीच, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा एक अन्य व्यक्ति संभवतः अपने फोन से सेल्फी ले रहा था. अचानक, चोर ने हमला किया और उस व्यक्ति के हाथ पर डंडे से जोरदार वार किया, जिससे उसका फोन गिर गया. चोर ने फोन उठाकर खुशी से उछलना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि कुछ ने मजाकिया टिप्पणियां की हैं. एक यूजर ने लिखा कि "भाई को तो चोरी में भी स्टाइल चाहिए!" वहीं, एक अन्य यूजर ने बाबर आजम की तुलना में बेहतर स्ट्राइक रेट का जिक्र किया. इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा है और इस पर ढेरों कमेंट्स किए गए हैं.