न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन हो गया. रांची जिला ओवर ऑल चैंपियन बना. वहीं सिमडेगा को दूसरा स्थान मिला हैं. इस दौरान जोनल आईजी मनोज कौशिक, एसएसपी सह DIG चंदन कुमार सहित ग्रामीण एसपी सिटी एसपी भी मौजूद रहे. रांची के अलावा खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा जिला के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इस मीट में पुलिसकर्मियों को केस अनुसंधान, डीएनए साक्ष्य संकलन, और वैज्ञानिक अनुसंधान के तरीकों में प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
इस मीट में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं, डीएनए के लिए साक्ष्यों के संकलन और संरक्षण, और कंप्यूटर साक्षरता पर भी प्रकाश डाला गया. दक्षिणी प्रक्षेत्र रांची के सभी जिलों से आरक्षी से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के 46 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया.