नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक गेट के समीप रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर शाम के 6:00 बजे लगभग दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. वही एक युवक की हालत नाजुक है. प्राप्त सूचना के अनुसार अरविंद बखला जो बसिया प्रखंड के ममरला निवासी उम्र करीब 25 वर्ष अपने बाइक ktm से कोनबीर की ओर से अपने घर की ओर जा रहा था, इस ओर से दो लोग स्प्लेंडर बाइक में सवार होकर आ रहा है, जो यूपी राज्य के रहने वाले हैं उनका नाम मो मुस्तकीम और नईम खान बताया जा रहा है जो बसिया में किराए के मकान में रहकर कुर्सी बेचने का काम करते है, भिड़ंत इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में अरविंद बखला की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर बसिया पुलिस प्रशासन पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से बसिया रेफरल अस्पताल ले गई जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: पीटीपीएस काली घाट के निकट एक बाइक सवार हुआ घायल, रेफर