झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 दिल्ली में होगा भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन और शैक्षिक सुधारों पर संवाद के उद्देश्य से भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन 29 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन को भी समागम में भाग लेने का निमंत्रण भेजा गया है. वे 29 जुलाई को दिल्ली पहुंचकर इस राष्ट्रीय मंच का हिस्सा बनेंगे.
कार्यक्रम के दौरान देशभर के शिक्षाविद, नीति निर्माता और राज्य के शिक्षा मंत्री नई शिक्षा नीति (एनईपी) से जुड़ी चुनौतियों और उसके प्रभावों पर विचार-विमर्श करेंगे. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन भी शिक्षा मागम में झारखंड में एनईपी के क्रियान्वयन के दौरान सामने आ रही समस्याओं को साझा करेंगे. समागम देश की शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और राज्यों के अनुभवों व सुझावों को साझा करने का एक साझा मंच बनेगा.