Saturday, Jul 19 2025 | Time 01:05 Hrs(IST)
झारखंड


डॉ. इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर किया पलटवार, कहा- इंसानियत पर राजनीति ना करें

डॉ. इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर किया पलटवार, कहा- इंसानियत पर राजनीति ना करें

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड कांग्रेस नेता और विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है. एक सड़क हादसे को लेकर बयानबाजी तेज होने के बाद डॉ. अंसारी ने कहा कि "मानवता का मोल समझिए बाबूलाल जी, राजनीति के लिए इंसानियत का गला मत घोंटिए." डॉ. अंसारी ने कहा कि हादसे की जगह से भाजपा नेताओं की गाड़ियाँ और कार्यकर्ता गुजरे, लेकिन किसी ने घायल व्यक्ति की मदद करना जरूरी नहीं समझा. “क्या यही है भाजपा की संवेदनशीलता?” उन्होंने सवाल उठाया.
 
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस आने में देर होती, इसलिए उन्होंने खुद ऑटो बुलाया — जब वह खराब निकला, तो अपनी निजी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज सुनिश्चित कराया. आज वह व्यक्ति स्वस्थ है और उसके परिजन आभार जता रहे हैं. डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी की नजर सिर्फ राजनीतिक लाभ पर है, न कि इंसानी जान की अहमियत पर. उन्होंने कहा, “अगर आप मदद नहीं कर सकते तो कम से कम मदद करने वालों पर घटिया टिप्पणी भी मत कीजिए.”
 
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वे और उनकी टीम लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन बाबूलाल मरांडी जैसे नेता इस मानवीय प्रयास को भी राजनीति में घसीटने का काम कर रहे हैं. अंत में डॉ. अंसारी ने कहा, “इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और उस पर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप. जिनकी जमीर और मानवता बिक जाए, वे इंसान नहीं, बिका हुआ सामान होते हैं.” डॉ. अंसारी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है.
 
 
 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.