न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम.एस. रामचंद्र राव को शुक्रवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इस अवसर पर हाई कोर्ट परिसर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायधीशों, वरिष्ठ वकीलों और कोर्ट कर्मचारियों ने भाग लिया. चीफ जस्टिस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत और विदाई की.
अपने विदाई भाषण में न्यायमूर्ति राव ने झारखंड हाई कोर्ट में अपने कार्यकाल को यादगार बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में काम करने का अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा. उन्होंने न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने, मामलों के शीघ्र निष्पादन और पारदर्शिता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया. मुख्य न्यायाधीश ने सहयोग देने के लिए अपने साथी न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और स्टाफ का आभार जताया. अब वे नए दायित्व के तहत एक अन्य राज्य में कार्यभार संभालेंगे. विदाई समारोह भावुक माहौल में संपन्न हुआ.