Saturday, Jul 19 2025 | Time 02:10 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड के 27 हजार छात्रों का भविष्य सुरक्षित, शिक्षा विभाग ने निकाला समाधान

झारखंड के 27 हजार छात्रों का भविष्य सुरक्षित, शिक्षा विभाग ने निकाला समाधान

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में इंटर कॉलेजों को बंद किए जाने के फैसले से राज्य के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा था, लेकिन अब छात्रों और उनके परिवारों को राहत की खबर मिली है.. शिक्षा विभाग ने इस गंभीर समस्या का हल ढूंढ़ लिया है और यह सुनिश्चित कर दिया है कि राज्य के 27 हजार प्लस टू विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रहेगा.

 

दरअसल, नई शिक्षा नीति के तहत झारखंड में डिग्री कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट (12वीं) की पढ़ाई नहीं कराई जाएगी. राज्यपाल के निर्देश पर यह निर्णय लागू किया गया है, जिससे इंटर कॉलेजों से संबद्ध 42 अंगीभूत कॉलेजों के लगभग 27 हजार छात्रों की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा था.. इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग भी सकते में आ गया था और तत्काल समाधान की दिशा में प्रयास शुरू किए गए.

 

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सक्रियता दिखाई. मंत्री सोरेन के नेतृत्व में विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था पर काम किया और अब 27 हजार छात्रों को राज्य के अन्य इंटर स्कूलों में समायोजित करने की योजना तैयार कर ली गई है.. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए.

 

इसके साथ ही सरकार उन शिक्षकों के पुनर्स्थापन (एडजस्टमेंट) पर भी विचार कर रही है जो इंटर कॉलेजों के बंद होने से प्रभावित होंगे. शिक्षा विभाग की यह पहल छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के हितों को भी ध्यान में रखती है. शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि छात्रों की पढ़ाई किसी भी हाल में बाधित नहीं होने दी जाएगी. उनकी सतत निगरानी और विभागीय समीक्षा की बदौलत यह समाधान सामने आया है. इस तरह, झारखंड के 27 हजार इंटरमीडिएट छात्रों का भविष्य अब सुरक्षित है और शिक्षा विभाग ने समय रहते जरूरी कदम उठाकर छात्रों को अंधकारमय भविष्य से बचा लिया है.

 


 

 


 


 


 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.