झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 जिप सदस्या ने सीओ से भेंट कर रैयतों का खतियान ऑनलाइन कराने की मांग की
रवि सिन्हा/ न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने अंचल कार्यालय पहुंचकर डुमरी सीओ से भेंट कर रैयतों की खतियान को ऑनलाइन करने की अनुरोध की है. जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा डुमरी अंचल अंतर्गत अधिकतम खतियानधारी खतियान ऑनलाइन नहीं हुई है जिस कारण लोगों की ऑनलाइन रसीद नहीं कट रही है. जिससे छात्र-छात्राओं की जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में काफी दिक्कत हो रही है.