झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
कारीमाटी का रहने वाला था मृतक, खेत जोतने के दौरान हादसा

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़ होने के कारण ट्रैक्टर दलदल में फंस गया. निकालने की कोशिश में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और उसके चारों चक्के ऊपर हो गए. इस दौरान चालक चंदन सिंह ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया गया कि हादसे का शिकार बना ट्रैक्टर गांव के ही दिलेश्वर यादव का है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही छिपादोहर थाना की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव एवं एएसआई राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में शोक की लहर फैल गई है.
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा में मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे