ब्योमकेश मिश्रा/ न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते ही वित्तीय वर्ष 2025 -26 में वितरण के लिए साइकिल की आपूर्ति भी हो चुकी है,परंतु वितरण के आस में उक्त साइकिल अब प्रखंड कार्यालय के खुले आंगन में बारिश में सड़ने को मजबूर है. विगत एक महीने से हो रही लगातार मूसलधार बारिश में उक्त साइकिलें अब सड़ने के कगार पर आ चुकी है. जिसके बाद वितरण से उक्त साइकिल छात्र छात्राओं के लिए कारगर साबित होने पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है. दूसरी ओर इस संबंध में जानकारी देने को सभी सक्षम अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.
वहीं प्रखंड कल्याण विभाग का प्रभार संभाल रहे जनसेवक अब उच्च अधिकारियों के निर्देश के इंतजार में साइकिलों की देखरेख में व्यस्त दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम