भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पननिया मोड़ के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. दोनों ट्रकों के चालक को मामूली चोटें आई हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक भागलपुर से मकई लोड कर धनबाद के बरवाडीह जा रही थी, जबकि दूसरी ट्रक छड़ लादकर पश्चिम बंगाल से बेगूसराय की ओर जा रही थी. पननिया मोड़ के तीखे मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से दोनों ट्रक आपस में टकरा गए.
घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना अहिल्यापुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रकों को सड़क से साइड करवाकर आवागमन सामान्य कराया.
यह भी पढ़ें: महिला समूह और किसानों को मिला कृषि यंत्र, विधायक रामचंद्र सिंह ने किया वितरण