Saturday, Jul 19 2025 | Time 02:18 Hrs(IST)
झारखंड


चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन

चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन

रोहन निषाद/न्यूज11 भारत 

चाईबासा/डेस्क: सदर प्रखंड के तमाड़बाध पंचायत के पांच गांव दुम्बीसाई, तोलगोए, खप्पर साईं, सिकुरसाई, तामाडबाध और गौशाला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी मानकी मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कॉलेज के छात्रों एवं महिला समिति की सदस्यों ने पदयात्रा की.

इस पदयात्रा के दौरान प्रत्येक गांव में जनसभा करके लोगों के बीच युवा और किशोर किशोरियों का नशा के प्रति रुझान काफी बढ़ चुका है. ऐसी समस्याओं के बारे में  बताया यह हमारे लिए काफी चिंता का विषय है चढ़ाई पीढ़ के मानकी शिवचरण पाडेया, गुमड़ा पीड़ के मानकी दलपत देवगम, मुण्डा मधु पुरती, चरण बोदरा, पंचायत की मुखिया गीतांजलि बोदरा उप मुखिया सोनाली देवगन सेविका पंचमी तुबिड करिश्मा सिंकु ने अपनी बातों को रखा इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने पुरजोर नशा  का विरोध किया सबने अपने-अपने घर के मामलों को सामने में रखते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे रेत की तरह हमारे हाथों से फिसल चुके हैं हम लोग कुछ कर नहीं पा रहे हैं. इसलिए हम लोग प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि बच्चों को सुधारने में हमारी मदद करें.

इस अभियान के बाद यदि कोई गुट बाजी बंद नहीं हुआ दारू भट्टी बंद नहीं होता है तो महिला एकजुट होकर अपने हाथों में डंडा लेकर के हिंसक रूप धारण कर सकती है इसलिए हम लोग प्रशासन से विनती करते हैं कि हमारा सहयोग करें और ऐसे गुटबाजी को रोकने की में हमारी मदद करें सुशीला बोदरा ने कहा कि यह अभियान एक दिन का अभियान नहीं है यह लगातार चलते रहेगा जब तक इस नशे को काबू नहीं किया जाएगा. तब तक यह अभियान चलता रहेगा. यदि इस पर काबू नहीं हो पाया तो अगले 5 साल तक में चाईबासा शहर में कई पागल घूमते नजर आएंगे और हिंसक कार्य को अंजाम देते रहेंगे. इस अभियान के बाद यदि कोई युवा किशोर किशोरी इस तरह का नशा करते हुए पाया गया तो अगला माड़ पोचले विचार कहावत को सुचारू रूप से अमल में लाया जाएगा, जिसका मतलब है पहले मार फिर बात पर विचार किया जाएगा इसमें अभिभावक भी जिम्मेदार होंगे  यदि इस पर कोई काबू नहीं हो पाया तो हम लोग खुद इस अभियान के तहत हिंसा का रूप धारण कर सकते हैं.

इस अभियान में समाजसेवी रियांश समद, देशाउली फाउंडेशन से साधु हो, बनमाली तमसोय, अंकल अल्डा, रॉबिन अल्डा, विकास उगुरसांडी, श्याम कुदादा, एक्सपायर संस्था से सुरेश चंद्र सवैया, टाटा स्टील फाउंडेशन से मनीषा पूर्ति उपस्थित थी. कार्यक्रम के अंत में सिंधु लुगुन के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया.

यह भी पढ़ें: लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना

 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.