न्यूज़11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी (
[email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.
जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह ई-मेल आईडी पूरी तरह फर्जी है और उपायुक्त से इसका कोई संबंध नहीं है. नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस ई-मेल से आने वाले किसी भी संदेश पर भरोसा न करें, न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दें.
प्रशासन ने दी चेतावनी
लोहरदगा प्रशासन ने इसे उपायुक्त के पद और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास बताया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि यह कृत्य फर्जी पहचान का आपराधिक दुरुपयोग है, और मामले की जांच के लिए साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है.
संदेहास्पद संदेश मिले तो करें रिपोर्ट
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को इस ई-मेल आईडी से कोई मैसेज प्राप्त होता है, तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकृत माध्यमों या नजदीकी थाना में दें. साथ ही किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें. जिला प्रशासन ने दो टूक कहा है कि ऐसे साइबर अपराधों से न केवल व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचता है, बल्कि आम जनता के साथ ठगी का खतरा भी रहता है. प्रशासन ने जनता से सजग रहने और एक-दूसरे को सतर्क करने की अपील की है.