झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 पीटीपीएस काली घाट के निकट एक बाइक सवार हुआ घायल, रेफर
सुमित कुमार पाठक/ न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: पीटीपीएस काली घाट के निकट शुक्रवार की शाम को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार राजेश ठाकुर घायल हो गया। इस बाबत बताया जाता है कि कोतो गांव निवासी राजेश ठाकुर, पिता ब्रह्मदेव ठाकुर बाइक से पतरातू डैम की ओर पेट्रोल भरने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन पियक्कड़ युवकों ने उसे ठोकर मार दी। जिसके कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया। जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उचित इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया है.