भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के रसनजोरी पंचायत स्थित नायक डीह गांव निवासी बालेश्वर दास का मिट्टी से बना मकान शुक्रवार की सुबह लगातार बारिश के कारण धराशायी हो गया, घर गिरने से गरीब परिवार के समक्ष सिर छुपाने का संकट उत्पन्न हो गया है, बालेश्वर दास, जो पेशे से चरवाहा हैं, अब अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं.
स्थानीय समाजसेवियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्थायी रूप से प्लास्टिक तिरपाल की व्यवस्था की है, ताकि परिवार को बारिश से बचाया जा सके, लेकिन टूटे हुए घर की हालत और उसमें रह रहे बच्चों की तस्वीरें प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़ा कर रही हैं.
गौरतलब है कि बालेश्वर दास की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, वह मेहनत-मजदूरी कर जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, अब जब उनका आशियाना भी छिन गया है, तो उनके समक्ष जीवन जीना और भी कठिन हो गया है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत आवास, राशन और अन्य आवश्यक मदद शीघ्र उपलब्ध कराई जाए.
यह भी पढ़ें: रामचंद्र चंद्रवंशी का मेडिकल कॉलेज सवालों के घेरे में, UGMEB ने चेतावनी के साथ 15 लाख का लगाया जुर्माना