शिवगंगा सरोवर में श्रद्धालुओं की सुविधा में 24×7 एक्टिव एनडीआरएफ की बटालियन- डीसी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF) टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी प्रकार के आपदा घटित होने की स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके. ऐसे में एनडीआरएफ की 34 सदस्यीय टीम शिवगंगा में चौबिसों घंटे प्रतिनियुक्त की गयी है. साथ ही उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार मंदिर प्रांगण में एनडीआरएफ की मेडिकल टीम भी श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात की गई हैं.
सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी एनडीआरएफ की टीम
इसके अलावे देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर इंस्पेक्टर के साथ एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा से लेकर मंदिर क्षेत्र में किसी भी आपदा से निपटने हेतु प्रतिनियुक्त की गई हैं. साथ ही शिवगंगा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है और पानी गहरा होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के माध्यम से पूरे शिवगंगा सरोवर की 24×7 मॉनिटरिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद हैं.
एनडीआरएफ के अत्याधुनिक उपकरणों से बचाव कार्य में होगी आसानी
राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर तैनात एनडीआरएफ की टीम के जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. टीम में नई रबड़ की नौका, लाइफ जैकट्स, गोताखोरों की टीम, मेडिकल किट एंव अन्य उपकरणों के साथ अपने-अपने चिन्हित स्थल पर प्रतिनियुक्त है. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ के चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, नर्सिंग अस्टिेंट को भी तैनात किया गया है, जो कि श्रद्धालुओं की सेवा व सहयोग में पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रही हैं.