रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
चाईबासा/डेस्क: सदर प्रखंड के तमाड़बाध पंचायत के पांच गांव दुम्बीसाई, तोलगोए, खप्पर साईं, सिकुरसाई, तामाडबाध और गौशाला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी मानकी मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कॉलेज के छात्रों एवं महिला समिति की सदस्यों ने पदयात्रा की.
इस पदयात्रा के दौरान प्रत्येक गांव में जनसभा करके लोगों के बीच युवा और किशोर किशोरियों का नशा के प्रति रुझान काफी बढ़ चुका है. ऐसी समस्याओं के बारे में बताया यह हमारे लिए काफी चिंता का विषय है चढ़ाई पीढ़ के मानकी शिवचरण पाडेया, गुमड़ा पीड़ के मानकी दलपत देवगम, मुण्डा मधु पुरती, चरण बोदरा, पंचायत की मुखिया गीतांजलि बोदरा उप मुखिया सोनाली देवगन सेविका पंचमी तुबिड करिश्मा सिंकु ने अपनी बातों को रखा इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने पुरजोर नशा का विरोध किया सबने अपने-अपने घर के मामलों को सामने में रखते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे रेत की तरह हमारे हाथों से फिसल चुके हैं हम लोग कुछ कर नहीं पा रहे हैं. इसलिए हम लोग प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि बच्चों को सुधारने में हमारी मदद करें.
इस अभियान के बाद यदि कोई गुट बाजी बंद नहीं हुआ दारू भट्टी बंद नहीं होता है तो महिला एकजुट होकर अपने हाथों में डंडा लेकर के हिंसक रूप धारण कर सकती है इसलिए हम लोग प्रशासन से विनती करते हैं कि हमारा सहयोग करें और ऐसे गुटबाजी को रोकने की में हमारी मदद करें सुशीला बोदरा ने कहा कि यह अभियान एक दिन का अभियान नहीं है यह लगातार चलते रहेगा जब तक इस नशे को काबू नहीं किया जाएगा. तब तक यह अभियान चलता रहेगा. यदि इस पर काबू नहीं हो पाया तो अगले 5 साल तक में चाईबासा शहर में कई पागल घूमते नजर आएंगे और हिंसक कार्य को अंजाम देते रहेंगे. इस अभियान के बाद यदि कोई युवा किशोर किशोरी इस तरह का नशा करते हुए पाया गया तो अगला माड़ पोचले विचार कहावत को सुचारू रूप से अमल में लाया जाएगा, जिसका मतलब है पहले मार फिर बात पर विचार किया जाएगा इसमें अभिभावक भी जिम्मेदार होंगे यदि इस पर कोई काबू नहीं हो पाया तो हम लोग खुद इस अभियान के तहत हिंसा का रूप धारण कर सकते हैं.
इस अभियान में समाजसेवी रियांश समद, देशाउली फाउंडेशन से साधु हो, बनमाली तमसोय, अंकल अल्डा, रॉबिन अल्डा, विकास उगुरसांडी, श्याम कुदादा, एक्सपायर संस्था से सुरेश चंद्र सवैया, टाटा स्टील फाउंडेशन से मनीषा पूर्ति उपस्थित थी. कार्यक्रम के अंत में सिंधु लुगुन के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया.
यह भी पढ़ें: लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना