आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भारत सरकार द्वारा संचालित ट्रेन में लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया. इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा प्रदान करना है.
शिविर की व्यवस्था, जांच और इलाज की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अनूप जोशी के साथ हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार मोदी उर्फ बंटी मोदी, राज किशोर प्रसाद, चंद्रशेखर जोशी, बिनोद सिन्हा, बिनोद भदानी, महादेव दास, अजीत चन्द्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर सजग है और इसी के तहत इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जन-कल्याण की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील की , अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ लें.कोडरमा डीसी ऋतु राज जी के देखरेख में स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जा रहा है उनके द्वारा सारी व्यवस्थाएँ अच्छे तरीके से की जा रही हैं हमलोगों ने जनता से जानकारी ली,लोग व्यवस्थाओं एवम स्वास्थ्य सुविधाओं , इलाज से संतुष्ट हैं .
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी लोगों को शिविर में लाने और स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने में सक्रिय सहयोग किया जा रहा है .जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने जनता से सहयोग की अपील की,वह ख़ुद अपने और पड़ोसियों को भी जागरूक करें और स्वास्थ शिविर में जाकर अपनी समस्याओं का समाधान करें