Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:42 Hrs(IST)
झारखंड


1250 करोड़ अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग केस: आरोपी दाहू यादव को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

1250 करोड़ अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग केस: आरोपी दाहू यादव को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड के बहुचर्चित 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दाहू यादव को एक बार फिर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए की विशेष अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. दाहू यादव ने 5 जुलाई को कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इससे पहले भी वे निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत की गुहार लगा चुके हैं, मगर कहीं से राहत नहीं मिली. अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने का निर्देश भी दिया था, लेकिन उन्होंने अब तक सरेंडर नहीं किया.
 
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में दाहू यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. यह मामला साहेबगंज में हुए अवैध खनन से जुड़ा है, जिसकी जांच ईडी 8 जुलाई 2022 से कर रही है. उस समय पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, दाहू यादव समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें नकदी और अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. दाहू यादव को ईडी ने कई बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह एक बार पेश होने के बाद से फरार है. इसी बीच, ईडी की कार्रवाई से दबाव में आकर दाहू यादव का बेटा राहुल यादव कोर्ट में सरेंडर कर चुका है.
 
ईडी की जांच में साहेबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन की पुष्टि हुई है. इस मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश जमानत पर रिहा होकर ट्रायल फेस कर रहे हैं. दाहू यादव पर अब भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
 
 
 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बहरागोड़ा में  मिशन उत्थान के तहत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह का किया जा रहा ग्राउंड सर्वे
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:03 PM

जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिला में 'मिशन उत्थान' के तहत बहरागोड़ा में निवासरत विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूह की पहचान. उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन एवं योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु ग्राउंड सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत अबतक बहरागोड़ा

लोहरदगा में साइबर ठगी का गंभीर मामला, उपायुक्त के नाम से बनाई गई फर्जी ई-मेल आईडी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:57 PM

जिले में शुक्रवार को एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है. अज्ञात साइबर अपराधियों ने लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी ई-मेल आईडी ([email protected]) बनाई है. इस ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर नागरिकों को भ्रामक और गुमराह करने वाले संदेश भेजे जा रहे हैं.