Friday, Jul 18 2025 | Time 03:15 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


इस साग में होता है पालक से ज्यादा आयरन, हीमोग्लोबिन और हड्डियां होंगी मजबूत, महिलाओं के लिए फायदेमंद

इस साग में होता है पालक से ज्यादा आयरन, हीमोग्लोबिन और हड्डियां होंगी मजबूत, महिलाओं के लिए फायदेमंद
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: पोई एक ऐसी साग है, जिसमें शरीर को फायदा पहुंचाने वाले पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. पालक से भी ज्यादा आयरन और प्रोटीन इसमें पाया जाता है. 

 

डॉक्टर्स का कहना है कि हमारे स्वास्थ्य के लिए पोई का साग यानी मलाबार पालक बेहद फायदेमंद होता है. हमारे शरीर को गर्मी के मौसम में इस साग का सेवन करने से शीतलता मिलती है. 

 

इसके साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है. इस साग का सेवन महिलाओं को जरुर करना चाहिए. इसके सेवन से आयरन और हीमोग्लोबिन की कमी से महिलाओं को जूझना नहीं पड़ेगा. क्योंकि पोई के साग में आयरन बहुतायत में होता है. 

 

पोई को आयरन का पावर-हाउस भी इसे कहा जाता है. इसके साथ ही इसमें पोटेशियम, कैल्सियम, बीटा कैरोटीन, ल्यूटिन, प्रोटीन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन A और विटामिन C भी भरपूर मात्रा में पाए जाते है. यह हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ही आंखों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है.

 


 

वहीं इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है. इसमें मौजूद फाइबर की मात्रा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है और हड्डियों को मजबूत बनाती है. इसके साथ ही आर्थराइटिस के दर्द को कम करने में भी यह कारगर होता है.

 

अधिक खबरें
बिरहोर बच्चे की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाए गंभीर कदम, रिम्स निदेशक को जांच रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:45 PM

झारखंड के एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित बिरहोर समुदाय के एक नवजात बच्चे की मौत की खबर पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विभाग ने Raendra Institute of Medical Sciences (RIMS) के निदेशक को इस मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

Daily Covid Update: रांची में Corona के नए मामले आए सामने, 6 संक्रमित, कुल Positive केस 21
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 8:23 PM

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से हल्का इज़ाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 12 जून 2025 को कुल 20 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिले में फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

सरकारी अस्पतालों में Youtubers और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक, मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दिया आदेश
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 9:14 PM

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है. स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन को निगरानी बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण मजबूत करने के लिए कहा है.

Daily Covid Update: रांची में कोरोना के 7 नए मामले, कुल Positive मरीजों की संख्या पहुंची 16
जून 11, 2025 | 11 Jun 2025 | 8:14 PM

रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में आज 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 432 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 31 संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल जिले में 16 सक्रिय मामले हैं, जबकि राहत की बात यह है कि आज किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर CM हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने जताया शोक
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 7:44 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए CM हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. डॉ शोभा जी ने अपना पूरा जीवन महिला स्वास्थ्य की सेवा में समर्पित किया था।, उनका चले जाना चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.