न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आज शाम एक सहमति बनी. पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा घुसपैठ से निपट रही है. यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हुए अभी 3 घंटे ही बीते थे कि पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया है. संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई. वहीं, कश्मीर के बारामूला जिले में एक संदिग्ध ड्रोन द्वारा धमाका भी हुआ है. जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.
जानकारी के अनुसार राजौरी, अखनूर और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी की गई है. इधर भारतीय सेना को भी मुहंतोड़ जवाब देने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इस संघर्षविराम का उल्लंघन के बाद जम्मू कश्मीर समेत 4 सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. श्रीनगर समेत जम्मू के बड़े हिस्से में ब्लैकाउट कर दिया गया है. जानकारी ये भी है कि राजस्थान के पोकरण में भी भारी संख्या में ड्रोन आ रहे हैं. हालांकि, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें ध्वस्त कर्ता जा रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है...