न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन उर्फ 'गुरुजी' की तबीयत खराब होने की खबर के बाद राज्य की सियासी हलचल तेज हो गई है. वे इन दिनों दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मंगलवार को झारखंड के विभिन्न दलों, झामुमो, कांग्रेस, बीजेपी और आजसू के कई वरिष्ठ नेता और विधायक दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जो शिबू सोरेन के पुत्र हैं, ने सभी नेताओं को गुरुजी की स्वास्थ्य स्थिति से अवगत कराया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
नेताओं ने एकजुटता और चिंता प्रकट करते हुए कहा कि गुरुजी न केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व हैं, बल्कि झारखंड आंदोलन के प्रतीक और आदिवासी अस्मिता के प्रतिनिधि भी हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी ने प्रार्थना की. सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें अभी भी डॉक्टरी निगरानी में रखा गया है.