Sunday, Aug 10 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
खेल


खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच, 13 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह जिम्मा

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच, 13 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह जिम्मा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारतीय फुटबॉल को नया नेतृत्व मिल गया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह 13 वर्षों में इस पद तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले यह जिम्मेदारी 2011–12 में सावियो मेडेइरा के पास थी. 48 वर्षीय जमील ने 2017 में आइजॉल एफसी को ऐतिहासिक आई-लीग खिताब दिलाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्हें एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने तीन फाइनलिस्टों में से चुना, जिसमें पूर्व कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के स्टेफन टार्कोविक भी शामिल थे.


 

जमील, स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. मुख्य कोच के रूप में जमील की पहली चुनौती 29 अगस्त से शुरू हो रहे CAFA नेशंस कप में होगी, जहां भारत का मुकाबला ईरान और ताजिकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से होगा. खालिद जमील एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने देश की शीर्ष फुटबॉल लीग को खिलाड़ी और कोच दोनों रूपों में जीता है. ISL में जमशेदपुर एफसी के साथ उनके हालिया शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें दो साल का अनुबंध विस्तार भी मिला था. उनकी नियुक्ति को भारतीय फुटबॉल में घरेलू प्रतिभा को मौका देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 



 

अधिक खबरें
विराट कोहली का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नया लुक, लोग रिटायरमेंट से जोड़ रहे हैं कनेक्शन!
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 3:26 PM

टीम इंडिया के पुर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट एक्शन से काफी दूर नजर आ रहे हैं. बता दें कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे,

15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड पुरुष टीम ने चंडीगढ़ को 13-0 से रौंदा
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 3:04 AM

28 जुलाई से 08 अगस्त 2025 तक चेन्नई में आयोजित 15th हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी झारखंड टीम ने चंडीगढ़ को 13=00 से धोकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. झारखंड टीम की ओर से आज के मैच में टिंटस हेमरोम ने 05 गोल, सबियान कीड़ों 03 गोल, पतरस हस्सा 02 गोल , गंगा टोपनो, अनीश डुंगडुंग और आशीष तानी पूर्ति ने एक एक गोल किए.

जो काम भारत को करना था दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया, पाकिस्तान को रौंदकर जीता WCL का खिताब
अगस्त 03, 2025 | 03 Aug 2025 | 3:15 PM

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) में भारत ने भले ही पाकिस्तान को वॉक ओवर देकर प्रतियोगिता से खुद को अलग कर लिया. पाकिस्तान बिना किसी मेहनत तो फाइनल में जरूर पहुंच गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका टीम ने उसे जो सबक सिखाया. उससे 'मुफ्त' में फाइनल में पहुंचने का मलाल जरूर हो रहा होगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप

दिलीप ट्रॉफी के लिए East Zone टीम का चयन, ईशान किशन होंगे कप्तान
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 7:11 PM

घरेलू सत्र 2025-2026, विशेष रूप से दलीप ट्रॉफी के लिए, जो 28 अगस्त से 18 सितंबर, 2025 तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होने वाली है, उसके लिए East Zone टीम का चयन कर लिया गया है.

खालिद जमील बने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच, 13 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह जिम्मा
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 4:29 PM

भारतीय फुटबॉल को नया नेतृत्व मिल गया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.