न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को हैरत में डाल दिया. यहां एक महिला अपने ही भांजे के प्यार में इस कदर डूब गई कि पति की पिटाई कर उसका हाथ तोड़ डाला और 13 साल के बेटे को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. जाते-जाते घर से 50 हजार रुपये नकद, लाखों के जेवर और जमीन के कागजात भी समेट ले गई.
यह घटना बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं. पीड़ित नवल किशोर की शादी करीब 20 साल पहले खुशबू देवी से हुई थी. रिश्तेदार नीरज, जो उम्र में पत्नी से 10 साल छोटा है, अक्सर घर आता-जाता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया. पीड़ित का कहना है कि उसने इस रिश्ते का विरोध किया तो पत्नी और भांजे ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान उसका हाथ टूट गया. बेटे ने भी मां को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भी नाकाम रहा. इसके बाद खुशबू बेटा, जेवर और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.
नवल किशोर ने बताया कि पत्नी ने धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह आत्महत्या कर लेगी. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और फरार महिला व उसके प्रेमी की तलाश जारी हैं.