न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टैस्ट मैच टीम इंडिया हार गयी है. भारत को इंगलैंड में इंगलैंड के खिलाफ एक और टेस्ट मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था तब यही लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन उसके विकेट पत्तों की तरह झड़ते चले गये और पूरी टीम 170 रनों पर सिमट गयी और एक रोमांचक मुकाबले की निराशाजनक परिणति हो गयी. 22 रनों से मिली इस हार के बाद भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में 1-2 से पिछड़ गयी है.
टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन जब केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया तो टीम की सारी उम्मीदें इन्हीं दोनों पर टिकी थी, लेकिन आज ये दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये. भारतीय टीम को ज्यादा झटके जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और ब्रेडेन केयर्स ने दिये. भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने एक छोर सम्भालते हुए टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। वह 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
बता दें कि इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के पहले दिन टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी थी. इंगलैंड ने जो रूट के शतक कीबदौलत पहली पारी में 387 रन बनाये. भारत ने भी केएल राहुल के शतक की बदौलत इतने ही रन बनाये. इंगलैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गयी थी, इसलिए भारत को यह मैच जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला, पर भारत के लिए यह लक्ष्य भी बड़ा साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: रहस्य बना हुआ है अहमदाबाद प्लैन क्रैश! एयर इंडिया सीईओ ने किया किसी भी तकनीकी खराबी से इनकार