राज्य के पांचों प्रमंडलों के कुल 240 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग, तीन वर्गों में होगा मुकाबला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता प्रैक्टिस मैदान खेलगांव, रांची और बीआईटी मेसरा के मैदान में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 16 समितियों का गठन किया गया है. मुख्य आयोजन समिति में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, जेईपीसी के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद दि. तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग तथा जन सूचना पदाधिकारी सुरेश महतो शामिल है. अतिरिक्त सभी समितियों में शामिल कुल 36 पदाधिकारी एवं कर्मी आयोजन के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगे.
विद्यालय स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक पहुंची इस प्रतियोगिता में अब पांचो प्रमंडलों के विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुब्रतो कप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालक तथा अंडर-17 बालिका वर्गों में कुल 240 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. यह प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट प्रणाली में आयोजित की जाएगी. सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण बिरसा मुंडा स्टेडियम, खेलगांव रांची में किया जा रहा है.
17 जुलाई को मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में होगा उद्घाटन
कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण माननीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन दिनांक 17 जुलाई को शाम 4 बजे राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. कल से प्रतियोगिता के अंतर्गत मुकाबले शुरू हो जाएंगे.
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रमंडल और उनके विजेता जिले निम्नलिखित हैं:
* उत्तर छोटानागपुर: हजारीबाग, धनबाद
* दक्षिणी छोटानागपुर: रांची, गुमला
* पलामू प्रमंडल: लातेहार, गढ़वा, पलामू
* कोल्हान प्रमंडल: पश्चिमी सिंहभूम
* संथाल परगना प्रमंडल: देवघर, दुमक
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की सुब्रतो कप प्रतियोगिता को विद्यालय स्तर पर दिनांक 14 जून तक आयोजित किया गया था. प्रखंड स्तर पर इसका आयोजन दिनांक 16 से 19 जून, जिला स्तर पर दिनांक 24 से 28 जून और प्रमंडल स्तर पर दिनांक 7 से 11 जुलाई तक किया गया था.