Wednesday, Jul 16 2025 | Time 05:07 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड के 27 हजार छात्रों का भविष्य सुरक्षित, शिक्षा विभाग ने निकाला समाधान

झारखंड के 27 हजार छात्रों का भविष्य सुरक्षित, शिक्षा विभाग ने निकाला समाधान

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड में इंटर कॉलेजों को बंद किए जाने के फैसले से राज्य के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा था, लेकिन अब छात्रों और उनके परिवारों को राहत की खबर मिली है.. शिक्षा विभाग ने इस गंभीर समस्या का हल ढूंढ़ लिया है और यह सुनिश्चित कर दिया है कि राज्य के 27 हजार प्लस टू विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रहेगा.

 

दरअसल, नई शिक्षा नीति के तहत झारखंड में डिग्री कॉलेजों में अब इंटरमीडिएट (12वीं) की पढ़ाई नहीं कराई जाएगी. राज्यपाल के निर्देश पर यह निर्णय लागू किया गया है, जिससे इंटर कॉलेजों से संबद्ध 42 अंगीभूत कॉलेजों के लगभग 27 हजार छात्रों की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा था.. इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग भी सकते में आ गया था और तत्काल समाधान की दिशा में प्रयास शुरू किए गए.

 

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सक्रियता दिखाई. मंत्री सोरेन के नेतृत्व में विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था पर काम किया और अब 27 हजार छात्रों को राज्य के अन्य इंटर स्कूलों में समायोजित करने की योजना तैयार कर ली गई है.. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए.

 

इसके साथ ही सरकार उन शिक्षकों के पुनर्स्थापन (एडजस्टमेंट) पर भी विचार कर रही है जो इंटर कॉलेजों के बंद होने से प्रभावित होंगे. शिक्षा विभाग की यह पहल छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के हितों को भी ध्यान में रखती है. शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि छात्रों की पढ़ाई किसी भी हाल में बाधित नहीं होने दी जाएगी. उनकी सतत निगरानी और विभागीय समीक्षा की बदौलत यह समाधान सामने आया है. इस तरह, झारखंड के 27 हजार इंटरमीडिएट छात्रों का भविष्य अब सुरक्षित है और शिक्षा विभाग ने समय रहते जरूरी कदम उठाकर छात्रों को अंधकारमय भविष्य से बचा लिया है.

 


 

 


 


 


 

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: CBI जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 19 अगस्त को
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 10:56 PM

JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.