न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.
पिछली सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और CID जांच अंतिम चरण में है, जो जल्द पूरी होने की संभावना है. सरकार ने यह भी कहा कि अब तक की जांच में पेपर लीक के पक्के सबूत नहीं मिले हैं. फिलहाल अदालत ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा रखी है, जो अगली सुनवाई तक बनी रहेगी.