न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर की अध्यक्षता में मंगलवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए. एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि जेल से छूटने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि आर्म्स एक्ट, चोरी और लूट जैसे मामलों में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर उन पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती अड्डेबाजी को लेकर भी सख्त रुख अपनाया गया है. एसपी ने कहा कि स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के आधार पर अड्डेबाजी करने वाले स्थानों की पहचान की गई है, और वहां सघन निगरानी व नियमित गश्ती के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अड्डेबाजी न हो. यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर समग्र रणनीति तैयार की गई, जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग, गश्त व्यवस्था और खुफिया इनपुट के बेहतर उपयोग पर भी जोर दिया गया.