Wednesday, Jul 16 2025 | Time 03:04 Hrs(IST)
झारखंड


गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त

गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त

संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत





गावां/डेस्क: गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर कार्य दोबारा शुरू होगा.

उपायुक्त गिरिडीह ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव से फोन पर बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वन विभाग से एनओसी से जुड़ा अधूरा काम 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अधूरे कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा.

 

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि विधायक रहते उन्होंने करोड़ों की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण करवाया. लेकिन कुछ किलोमीटर क्षेत्र में वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण 58 बिजली के खंभे नहीं लग पाए. इससे काम रुक गया था. अब आंदोलन के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की नींद खुली है. उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया है कि एक महीने में काम शुरू होगा. यह यहां की जनता और आंदोलन की जीत है.

 

उन्होंने मांग की कि फिलहाल गावां-तिसरी क्षेत्र को कम से कम 10 मेगावाट बिजली दी जाए. जले हुए ट्रांसफार्मर, जर्जर तार और खंभे बदले जाएं. अगर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले एक महीने बाद फिर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनता के सवालों से यहां के विधायक और सांसद को कोई मतलब नहीं है. अब जनता अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेगी.

 

धरना स्थल पर माले नेता नागेश्वर यादव, प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, जिला कमिटी सदस्य जयनारायण यादव, तिसरी प्रखंड सचिव मुन्ना राणा, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव, अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, संजय दास, इन्दरदेव यादव, उपेंद्र राणा, बालेश्वर यादव, दिनेश्वर यादव, गांधी यादव, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, जासो देवी, मीणा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

अधिक खबरें
कल से शुरू होगा फुटबॉल का रोमांच, 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का होगा भव्य आगाज
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:20 PM

झारखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 64वीं राज्यस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अहम मुलाक़ात, संगठन और विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:13 PM

झारखंड के लोकप्रिय एवं कर्मठ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. यह भेंट मात्र औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और विभागीय कार्यों पर गंभीर, विस्तृत और प्रभावशाली चर्चा का केंद्र बनी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड में 2 लाख लाभुकों के लिए पीएम आवास (ग्रामीण) स्वीकृत कराने का आग्रह
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:05 PM

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की. संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया.

रांची रेंज के प्रभारी DIG बने इंद्रजीत महथा
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:49 AM

IPS इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के प्रभारी DIG बनाया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

JSSC-CGL पेपर लीक मामला: CBI जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई 19 अगस्त को
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 10:56 PM

JSSC-CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर अब हाईकोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा. यह मामला मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी.