न्यूज 11 भारत
रांची : आज होलिका दहन होगा. इस बार होलिका दहन पर कई शुभ योग है. इस दिन से दुर्लभ ग्रह स्थिर रहेंगे. जिससे अगली होली तक का समय शुभ रहेगा. सबों के लिए, देशवासियों के लिए यह शुभ है. ज्योतिषमार्तडंय उपेद्र प्रसाद बाबू भाई के अनुसार पहली बार ऐसा हो रहा है जब गजकेसरी, वरिष्ठ और केदार नाम के तीन राजयोग के साथ वसंत ऋतु में गुरुवार को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में होलिका दहन होगा. राहु मेष राशि में हैं. चंद्रमा सिंह राशि में हैं. केतु तुला राशि में हैं. मंगल, शुक्र और शनि मकर राशि में हैं. बुध और गुरु कुंभ राशि में हैं. सूर्य मीन राशि के होकर चल रहे हैं. इस बार भद्रा दोष की वजह से होलिका दहन शाम की बजाय रात में करना शुभ रहेगा. ग्रंथों में भी कहा गया है कि शाम को अगर भद्रा दोष हो तो रात में होलिका दहन करना चाहिए.
बाबू भाई के अनुसार फाल्गुन महीने का स्वामी शनि और वसंत ऋतु का स्वामी शुक्र दोनों मित्र हैं और एक ही राशि में रहेंगे. ऐसी स्थिति आज तक कभी नहीं बनी. ये अपने आप में एक दुर्लभ संयोग है. जो 17 मार्च को बन रहा है. इन 3 राजयोगों का देश पर शुभ असर होगा. होली के बाद से दीपावली तक बाजार में तेजी रहेगी. बिजनेस करने वालों के लिए अच्छी स्थितियां बनेंगी.
जानें आज कब है होली पूजा और होलिका दहन
उपेद्र प्रसाद बाबू भाई के अनुसार होली पूजन प्रदोष काल यानी शाम को करने का विधान है. इसलिए शाम 6 से 7.30 तक होली की पूजा की जा सकती है. विद्वानों का कहना है कि प्रदोष काल में भद्रा के रहते हुए पूजा तो कर सकते हैं, लेकिन होलिका दहन भद्रा दोष खत्म होने के बाद करना चाहिए. इस बार भद्रा काल दोपहर 1.21 बजे से शुरू होकर रात करीब 1.22 तक रहेगा. इसलिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 1.22 से सुबह 6.28 तक रहेगा.
होली का शुभ मुर्हूत 19 को
पूर्णिमा रात्रि तथा भद्रा नही हो यही विधान है. 17 मार्च को दिन में 1 बजे से पूर्णिमा तिथि लगेगा, जो 18 मार्च को दोपहर 12 :51 मिनट तक रहेगा. अतः रात्रि में 17 मार्च को पूर्णिमा मिलने से एवं रात्रि 12:56 भद्रा समाप्त होने से होलिका दहन होगा , दूसरे दिन दोपहर 12:51 तक पूर्णिमा है. अतः होली का शुभ मुहुर्त 18 मार्च को नहीं बन रहा है. 19 मार्च को होली का शुभ मुहुर्त दिखा रहा है.
जाने किस राशि वालों को कितना होगा फायदा
मेष-लिखने-पढ़ने में समय व्य तीत करें. जो लोग लेखनी से काम करते हैं जैसे कवि, लेखक उनके लिए अच्छाो समय है. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें, अन्याथा परेशानी में आएंगे. महत्वेपूर्ण निर्णय फिलहाल टाल दें. स्वाकस्य्ल ठीक है. प्रेम और संतान में दूरी बनी हुई है. सरकारी तंत्र से कोई पंगेबाजी न करें. सूर्यदेव को जल देते रहें.
वृषभ- शारीरिक स्थिति पहले से बेहतर है. राजसत्ताा पक्ष का सहयोग मिलेगा. पिता का साथ होगा. नौकरी में उन्न.ति के अवसर मिल सकते हैं. भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्धि होगी. गृहकलह से पारिवारिक सुख बाधित हो सकता है. संतान, प्रेम, व्यिवसाय सब बहुत बढ़िया चल रहा है. ताम्रपात्र दान करें.
मिथुन- व्येवसायिक और नौकरी के मामले फलीभूत होंगे. एक अच्छी. स्थिति है. तरक्कीह करते दिख रहे हैं. योजनाओं को कार्यरूप दें. बहुत सुखद समय है ये. पिता का साथ होगा. पैतृक सम्पित्ति में बढ़ोत्तीरी होगी. स्वा.स्य्ं पहले से बेहतर होगा. प्रेम और व्या पार का भरपूर सहयोग मिलेगा. हरी वस्तु पास रखना अच्छास होगा.
कर्क- जो लोग प्रेम में हैं और विवाह करना चाहते हैं उनके लिए सुखद समय है. कुटुम्बीवजनों में वृद्धिच होगी. वाणी अनियंत्रित हो सकती है. निवेश से बचें. व्यकवसायिक सफलता मिलेगी. शादीशुदा जीवन के लिए भी अच्छा है. छोटी बात को बड़ी न होनें दें, बढ़ाएं न. शनिदेव की अराधना करना अच्छाि रहेगा.
सिंह- आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. जीवन में तरक्कीर करते दिख रहे हैं. स्वा स्य्ी अच्छाा है. प्रेम परवान चढ़ रहा है. जीवनसाथी का सानिध्यक मिल रहा है. नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छीह है. संतान की स्थिति अच्छी है. बहुत सुखद समय दिख रहा है. पीली वस्तुह पास रखें.
कन्या- खर्च से मन परेशान रहेगा. कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जो अकारण है लेकिन मन परेशान रहेगा. स्वािस्य्ाा ठीक है. प्रेम पहले से बेहतर है. व्याीपारिक स्थिति सही चल रही है. लाल वस्तुा का दान करना अच्छाी होगा.
तुला- आर्थिक स्थिति मजबूत दिखाई पड़ रही है. समाचार के माध्यिम से शुभ संकेत दिख रहे हैं. स्वा स्य्ा अच्छाी है. प्रेम की स्थिति अच्छीथ है. व्याापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है. सूर्यदेव को जल देना अच्छा् रहेगा.
वृश्चिक- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी. शारीरिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. व्याेपार में वृद्धिर होगी. संतान और प्रेम की स्थिति अच्छीथ है. कोई भी तांबे की वस्तुृ अपने पास रखना अच्छात होगा.
धनु- यात्रा में लाभ होगा. धर्म-कर्म में मन लगेगा. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. भाग्यावश कुछ काम बनेगा. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. स्वाोस्यं अच्छा है. प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है. बजरंग बली की अराधना करते रहें.
मकर- परिस्थितियां अभी भी थोड़ी प्रतिकूल हैं, खासकर स्वा स्य्का के मामले में बाकी सारी स्थिति आपकी अच्छीब है. संतान, प्रेम, व्याीपार की स्थिति अच्छीा है. अक्रामकता पर काबू रखें. वाहन धीरे चलाएं. बाकी सब ठीक है. लाल वस्तु का दान करें.
कुंभ-आनंददायक जीवन गुजरेगा. राजसत्ता पक्ष का आप पर हाथ रहेगा. जीवनसाथी का सानिध्यब मिलेगा. बड़ा आनंददायक महसूस करेंगे.
प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है. व्याजपारिक नए आयाम बनेंगे. सुखद समय है. सूर्यदेव को जल देते रहे.
मीन- शत्रु उपद्रव हो सकता है लेकिन उनका शमन भी हो जाएगा. थोड़ा डिस्टार्ब जरूर रहेंगे लेकिन विजय पा लेंगे. स्वायस्य्उप मध्यउम है. प्रेम की स्थिति थोड़ी सी प्रति