Monday, May 20 2024 | Time 06:47 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
देश-विदेश


हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की

झारखंड की सलीमा टेटे भारतीय टीम की कप्तान
हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हॉकी इंडिया ने गुरुवार को 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की जो FIH प्रो लीग 2023-24 के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. बेल्जियम चरण 22 मई से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जबकि इंग्लैंड चरण 1 जून से शुरू होकर 9 जून को समाप्त होगा. भारत दोनों चरणों में अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी के खिलाफ दो-दो बार खेलेगा, 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत वर्तमान में आठ मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है. टीम की कमान कैप्टन सलीमा टेटे संभालेंगी, जिन्हें हाल ही में छठे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार 2023 में महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

 

इस बीच, मिडफील्डर नवनीत कौर को उनका डिप्टी बनाया गया है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी सविता और बिचू देवी खारीबाम पर रहेगी, जबकि डिफेंसिव लाइन-अप में निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री और महिमा चौधरी शामिल है. मिडफील्ड सेक्शन में सलीमा टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर, नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान और लालरेमसियामी जैसी गतिशील खिलाड़ी होंगी. फॉरवर्ड लाइन में मुमताज खान, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनीलिता टोप्पो और दीपिका सोरेंग शामिल है. टीम के चयन और कप्तान के रूप में नियुक्त किए जाने पर बोलते हुए, गतिशील मिडफील्डर सलीमा टेटे ने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इस नई भूमिका के लिए उत्सुक हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है.

 

एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-2024 के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड लेग में, हम अपना मजबूत पैर आगे रखना चाहते है. हम शिविर में कठोर प्रशिक्षण ले रहे है. हमने उन क्षेत्रों पर काम किया है जहां हमें सुधार की जरूरत थी. मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने इच्छित परिणाम प्राप्त करेंगे." इस बीच, उप-कप्तान नवनीत कौर ने कहा, "भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान के रूप में नामित होना अवास्तविक लगता है. मैं एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं, जहां हम गुणवत्ता वाली टीमों से खेलेंगे. हमारे पास एक अच्छी टीम है और हमें विश्वास है कि हम प्रो लीग के यूरोप लेग में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैं अपने खेल पर काम करने और सुधार करने के लिए भी उत्सुक हूं. हमने बेंगलुरु के SAI में एक शिविर लगाया था, जहां हमने उच्च-तीव्रता प्रशिक्षण लिया और मैं आगामी खेलों की प्रतीक्षा कर रहीं हूं.

 


 

भारतीय महिला हॉकी टीम

 

गोलकीपर

1. सविता

2. बिचू देवी खारीबाम

 

डिफेंडर

3. निक्की प्रधान

4. उदिता

5. इशिका चौधरी

6. मोनिका

7. ज्योति छत्री

8. महिमा चौधरी

 

मिडफील्डर

9. सलीमा टेटे (कप्तान)

10. वैष्णवी विट्ठल फाल्के

11. नवनीत कौर (उप कप्तान)

12. नेहा

13. ज्योति

14. बलजीत कौर

15. मनीषा चौहान

16. लालरेमसियामी

 

फॉरवर्ड

17. मुमताज खान

18. संगीता कुमारी

19. दीपिका

20. शर्मिला देवी

21. प्रीति दुबे

22. वंदना कटारिया

23. सुनीता टोप्पो

24. दीपिका
अधिक खबरें
गर्मियों में रामबाण साबित होगा ये ड्रिंक, जानिए बनाने की विधि
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 10:39 PM

मई-जून के महीनों में गर्मी अपने चरम पर होती है. वहीं प्रचंड गर्मी में अपनी सेहत का भी खास खयाल रखना पड़ता है. गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. लू के प्रकोप से बचने के लिए कच्चा आम व कच्चे आम से बना आम पन्ना कारगर साबित होता है. आम पन्ना सेहत के लाभकारी होने के साथ ही स्वाद में भी लाजवाब होता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

मां के लाश के साथ कमरे में तीन दिन तक पड़ी रही बेटी, आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया नहीं बच पाई जान
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:57 PM

डुपी जिले के गोपाडी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक लड़की अपनी मां के साथ तीन दिनों से घर में कैद थी, कुछ ही दिन के बाद कमरे से दुर्गंध आने लगी, जब पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा खोला तो देखा वहां तीन दिन पहले महिला की मां जयंती शेट्ठी का निधन हो चुका है

दिल्ली में हैवानियत: युवक के साथ की मारपीट, फिर गुप्तांग को बाइक से कुचला और बांधकर की मुंह में किया पेशाब
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 9:18 PM

दिल्ली के उत्तम नगर में नशे के कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हैवानियत की हद्द तो तब पार हो गई जब आरोपियों ने उसके गुप्तांग को बाइक से कुचल दिया और उसके जख्मों पर नमक छिड़क दिया. जब युवक चिल्लाने लगा तो उसे बांधकर उसके मुह में पेशाब कर दिया गया. जिससे युवक की मौत हो गई.मृत युवक की पहचान शिव विहार निवासी करण के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मीना व रोहित नामक नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे की तंगी की वजह से पति ने कर ली खुदकुशी, पत्नी से हुआ था अनबन
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:57 PM

घर चलाने को लेकर खर्च जुटा न पाने के चलते एक गरीब शख्स अपनी पत्नी से झगड़ा कर लेता है. उसके बाद खुद नाराज होकर एक जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे देता है. यूपी के प्रयागराज की ये खबर काफी वायरल है जहां गरीबी के वजह से पति पत्नी में झगड़ा हुआ फिर पति नाराज होकर आत्महत्या कर ली.

शक्की पति ने पत्नी के प्रायवेट पार्ट में ठोंकी कील, कर दी हैवानियत की सारी हदें पार
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:02 PM

एक हैवानियत भरी खबर महाराष्ट्र के धरती से सामने आ रही है, जहां एक पति का अपने पत्नी का किसी से चल रहा अफेयर का शक इतना गहरा हो गया कि उसने अमानवीय कदम उठा लिया. पति ने पत्नी के उपर शक कर उसके गुप्तांग में एक कील ठोंक दी, साथ में प्रयवेट पार्ट में पीतल का ताला भी जड़ दिया.