Friday, Oct 4 2024 | Time 22:35 Hrs(IST)
 logo img
  • बालूमाथ: राजद प्रखंड कमेटी का बैठक में लिया गया अहम निर्णय
  • बालूमाथ: राजद प्रखंड कमेटी का बैठक में लिया गया अहम निर्णय
  • ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर नियमित रुप विद्यालय नहीं आने का लगाया आरोप
  • ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर नियमित रुप विद्यालय नहीं आने का लगाया आरोप
  • सात दिवसीय भागवत कथा का पूर्व विधायक बलजीत राम ने किया फीता काटकर विधिवत उद्घाटन
  • सात दिवसीय भागवत कथा का पूर्व विधायक बलजीत राम ने किया फीता काटकर विधिवत उद्घाटन
  • आकांक्षी जिला नोडल पदाधिकारी अराधना पटनायक का हजारीबाग दौरा, चरही एवं चुरचू के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा
  • आकांक्षी जिला नोडल पदाधिकारी अराधना पटनायक का हजारीबाग दौरा, चरही एवं चुरचू के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा
  • पीसीसी पथ निर्माण में बालू का किया जा रहा है अवैध भंडारण, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
  • पीसीसी पथ निर्माण में बालू का किया जा रहा है अवैध भंडारण, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
  • जम्मू तवी सम्बलपुर एक्सप्रेस के शौचालय से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
  • जम्मू तवी सम्बलपुर एक्सप्रेस के शौचालय से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जम्मू तवी- धनबाद विशेष ट्रेन के परिचालन के समय सारणी में संशोधन, देखें डिटेल्स
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जम्मू तवी- धनबाद विशेष ट्रेन के परिचालन के समय सारणी में संशोधन, देखें डिटेल्स
  • देवघर और गोड्डा के लोगों को मिलेगी बिजली समस्या से मुक्ति, RDSS प्रोजेक्ट हुआ शुरू
झारखंड » लातेहार


पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट में छुपा हुआ है स्वर्ग, आइये जानते है इसके बारे में..

नेतरहाट क्षेत्र के नैना गांव का जलप्रपात
पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट में छुपा हुआ है स्वर्ग, आइये जानते है इसके बारे में..

पारस यादव/ न्यूज 11भारत 


लातेहार/डेस्क: जिले में प्रकृति ने एक से बढ़कर एक बहुमूल्य उपहार दी है . उन्हें उपहार में एक नैना जलप्रपात भी है. हालांकि नैना जलप्रपात के बारे में अभी काफी कम लोग जानते हैं ,परंतु यह छुपा हुआ स्वर्ग है. नैना जलप्रपात नेतरहाट सनराइज प्वाइंट से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी  पर स्थित हैं. नैना गांव में स्थित यह जलप्रपात अपनी अद्भुत सुंदरता और शांतिपूर्ण परिवेश के लिए जाना जाता है. घने जंगलों और हरी-भरी हरियाली से घिरा यह झरना एक शांत और सुरम्य वातावरण बनाता है.  यह जलप्रपात घने जंगलों के बीच स्थित है और दुर्गम रास्तों से होकर यहाँ पहुँचना एक अद्भुत अनुभव है. 


ऐसे पहुंच सकते हैं नैना जलप्रपात


नैना वॉटरफॉल तक पहुँचने के लिए आपको घने जंगलों से गुजरना पड़ता है. इस यात्रा में आपको घुमावदार संकीर्ण और पथरीले रास्तों का सामना करना पड़ सकता है. यह यात्रा कठिन हो सकती है, जिसमे आप नैना गांव तक वाहन की मदद से पहुंच सकते है , नैना गांव के बाद जलप्रपात तक पहुंचने के लिए  सुंदर रास्तों से थोड़ी पैदल यात्रा करनी पड़ती है.नैना वॉटरफॉल के आस-पास का जंगल विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों का निवास स्थान है. यहाँ आपको कई प्रकार के पक्षी, छोटे स्तनधारी और कभी-कभी जंगली जानवर भी देखने को मिल सकते हैं. इसलिए यह जगह वन्यजीव प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है.वॉटरफॉल के पास पहुँचते ही आपको एक सुरम्य दृश्य देखने को मिलता है. नैना वॉटरफॉल की गिरती हुई जलधारा और उसके चारों ओर हरी-भरी वादियाँ एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती हैं. यहाँ की शांतिपूर्ण और शुद्ध वातावरण आपके मन को शांति और सुकून प्रदान करता है.


यात्रा के दौरान रखें ख्याल


नैना जलप्रपात की ओर अगर आप पहली बार यहाँ आ रहे हैं, तो स्थानीय मार्गदर्शक की सहायता लें, जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित और सुखद हो सके.इसके साथ ही मानसून के बाद का समय यहाँ की यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि इस समय जलप्रपात अपने पूर्ण रूप में होता है.जंगल के बीच की यात्रा में आपको पानी, खाद्य सामग्री, प्राथमिक चिकित्सा किट, और उचित जूते अवश्य ले जाने चाहिए.


रास्ता बनने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


इधर इस सम्बंध में गोविन्द पाठक पर्यटक सूचना समन्वयक, लातेहार ने कहा कि नैना जलप्रपात तक पहुँचने के लिए एक सड़क का निर्माण न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा.बल्कि इस दुर्गम और सुरम्य स्थल तक पहुँचने वाले पर्यटकों के सफर को भी आसान करेगा. बेहतर संपर्क से प्रकृति की इस अनमोल धरोहर को और अधिक लोग देख पाएंगे, जिससे पर्यटन को नई दिशा मिलेगी.

अधिक खबरें
सात दिवसीय भागवत कथा का पूर्व विधायक बलजीत राम ने किया फीता काटकर विधिवत उद्घाटन
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 10:25 PM

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी में समिति अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व कथा वाचिका पंडित वैदेही दासी किशोरी को पूजा समिति द्वारा चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया. मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक बलजीत राम, बालूमाथ पूर्वी जीप सदस्य प्रियंका कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र के कई प्रबुद्ध नागरिक ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हुई. कथा को सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित देखे गए.

पीसीसी पथ निर्माण में बालू का किया जा रहा है अवैध भंडारण, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 10:11 PM

हेरहंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार अवैध बालू की उठाव कर भंडारण किया जा रहा है. भंडारण करने के बाद कार्य करने का काम किया जा रहा है. खबर चलने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. प्रखंड क्षेत्र के चिरु पंचायत अंतर्गत लावागड़ा ग्राम के पतराटोली में डीएमएफटी फंड से रिंकू भुइयां के घर से सरेवा भुइयां के घर तक पीसीसी पथ निर्माण किया जाना है. जिसका प्राक्कलित राशि 11 लाख 48 हजार 09 सौ रुपया है.

बालूमाथ दुर्गा बाड़ी में भागवत कथा, राजस्थान की प्रसिद्ध कथा वाचिका वीनी किशोरी करेंगी कथा
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 11:53 AM

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं. बृहस्पतिवार नवरात्रि के कलश स्थापना के प्रारंभ के बाद से ही प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालो पर कार्यक्रम होना शुरू हो गया हैं. इसी क्रम में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा बाड़ी में पूजा समिति द्वारा सात दिवसीय श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 4 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा.

बिजली की तार को नुकसान पहुंचाने वाले को 18 महीनों का कारावास
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 6:58 PM

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा की अदालत ने बिजली की तार को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधी गुप्तेश्वर यादव को अधिकतम 18 महीनों का कठोर कारावास एवं 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाया है. जानकारी के अनुसार कनीय अभियंता अंकित कुमार ने मनिका थाना कांड संख्या 105/ 2021 दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को मनिका थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमा में बताया गया था कि आरोपी गुप्तेश्वर यादव गत 22 अक्टूबर 2021 को 11 हजार वोल्ट की बिजली तार के पास स्थित सेमल का पेड़ काट रहा था. पेड़ की टहनी तार पर गिर जाने से 11 हजार लाइन क्षतिग्रस्त हो गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अदालत ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध दिनांक 12 जनवरी 2024 को भादवि की धारा 427 और 3 डैमेज आफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत आरोप गठन किया था.

रंगदारी और लेवी मांगने के आरोपियो को कोर्ट ने सुनाई सजा एवं जुर्माना
अक्तूबर 03, 2024 | 03 Oct 2024 | 6:36 PM

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की अदालत ने सत्रवाद 298 /14 की सुनवाई करते हुए आरोपियों को अवैध हथियार रखने और उग्रवादी गतिविधियों में सम्मिलित होने का आरोप सत्य पाया है. अभियोजन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने अदालत में सात गवाहों को पेश किया. अभियोजन के अनुसार गत 8 जुलाई 2014 को चंदवा के संतोष कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए जा रहे चंदवा महुआमिलान मैक्लुस्कीगंज रोड निर्माण कार्य में कार्यरत मुंशी जितेंद्र कुमार साहू को सशस्त्र उग्रवादियों ने मोटरसाइकिल से साइट जाने के वक्त पकड़ लिया था और उन्हें पीएलएफआई का उग्रवादी बताकर उक्त कार्य का लेवी दो लाख रुपए ठेकेदार से मंगवाने का आदेश दिया था. कब्जे में रहे मुंशी ने संतोष कंस्ट्रक्शन के मालिक मृत्युंजय कुमार सिंह को इसकी सूचना फोन पर दिया.