न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के पासपोर्ट रिलीज करने की मांग वाली याचिका पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका पर अगली सुनवाई 12 जून को होगी. IAS पूजा सिंघल ने बेटी की नामांकन के लिए US जाने की कोर्ट से इजाजत मांगी है. दोनों ने 8 मई को याचिका दाखिल कर पासपोर्ट रिलीज करने की इजाजत मांगी है.
28 माह जेल में रही पूजा सिंघल
बता दें कि लगभग 28 माह जेल में रही पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले 6 मई को ईडी ने पूजा सिंघल पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार सिंह के कई ठिकाने पर छापेमारी की थी. उस छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकाने 19.31 करोड़ ईडी ने बरामद की थी. 60 दिन के भीतर ईडी ने जांच पूरी करते हुए 5000 पन्नो का चार्जशीट दाखिल किया था.
मनरेगा घोटाला मामला
IAS पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा, CA सुमन कुमार सिंह, खूंटी जिला परिषद के कनीय अभियंता रामविनोद सिंहा, सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी. उनपर बिना काम के मनरेगा फंड से 18 करोड़ का भुगतान करने का आरोप है. मनरेगा फंड का भुगतान पूजा सिंघल के उपायुक्त रहने के दौरान की गई थी. पूजा सिंघल फरवरी 2009 जुलाई 2010 तक खूंटी जिला की डीसी थी. मामले को लेकर 2011 में ACB ने कार्रवाई करते हुए खूंटी जिला परिषद के कनीय अभियंता रामविनोद सिंहा के खिलाफ एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी.