NEWS11 स्पेशलPosted at: अक्तूबर 05, 2021 निशिकांत दुबे की पत्नी पर जमीन खरीद मामले में हुई सुनवाई
देवघर डीसी के द्वारा सांसद की पत्नी पर जमीन जमाबंदी रद्द करने का मामला
न्यूज़11 भारत
सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम पर जमीन खरीद मामले की सुनवाई आज झारखंड हाईकोर्ट में हुई. इस मामले पर सुनवाई जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में हुई है. मामले की सुनवाई में सरकार ने अदालत से अंतिम मौका मांगा है ताकि एफिडेविट दायर की जा सके. अदलत ने समय देते हुए सरकार को निर्देश दिया है कि 29 नवंबर तक एफिडेविट दायर करें. बता दें कि यह मामला देवघर डीसी के द्वारा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी पर जमीन जमाबंदी रद्द करने का है.