झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 शराब घोटाला मामला: जेल में बंद सुधीर कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई, ACB ने कोर्ट में दाखिल की केस डायरी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सुधीर कुमार की जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. जांच एजेंसी ACB ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल किया. याचिका पर अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी. बीते 21 मई को ACB ने सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सुधीर कुमार उत्पाद विभाग के GM फाइनेंस थे. गिरफ्तारी के बाद उन्हें निलंबित किया गया था. मामले में अबतक 10 की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, कई पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.