न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- राजधानी पटना के एक होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान एक हथियार लहराते हुए देखा गया, होटल के अंदर शराब व शबाव का शानदार पार्टी चल रहा था. एमएस इन होटल में छापेमारी के दौरान एक एएसआई के बेटे के अलावा 15 लोग और को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि केशव के पिता की ड्यूटी गया जिले में लगी हुई है. गिरफ्तार किए गए 15 लोगों में से 4 महिलाएँ हैं.
सभी दोस्त होटल में नाबालिग के साथ बर्थडे मना रहे थे, आरोपी के पास से एक पिस्टल, 4 गोली, 17 मोबाइल फोन व 6 लीटर से अधिक शराब भी बरामद हुए हैं. वहीं शराब व हथियार का सप्लाई करने वाला आरोपी फरार हो गया. पुलिस को मिली सूचना के अनुसार रामनगर स्थित एमएस होटल में कुछ युवक अपना बर्थडे मनाने के दौरान शराब पार्टी कर रहे थे.
एएसपी ने कहा कि पिस्टल दिव्यांशु नाम का एक लड़का का है. उसे मोहित अपने हाथ में लेकर रील्स बना रहा था. बताया जा रहा है कि पिस्टल खरीदने के लिए रौनक ने दिव्यांशु को पैसे दिए थे. बताया जा रहा है कि पटना सिटी से 35 हजार रुपए में खरीदी गई थी पिस्टल. होटल में बराबर पार्टी हुआ करता था और लड़कियां आती थी. इनमें से दो तीन लड़के उपर पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है.