झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 15, 2024 हजारीबाग: रिंग रोड खपरियावां के पास जमीन कब्जाने का चल रहा है खेल
शिकायतकर्ता दहशत में, फोन पर जान से मारने की मिल रही है धमकी, एसपी से जान माल सुरक्षा की लगाई गुहार

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: रिंग रोड खपरियावां के पास जमीन कब्जा की कवायद शुरू हो गई है. इसकी शिकायत मिलने पर एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर कटकमदाग पुलिस ने काम रोक दिया है. लेकिन शिकायतकर्ता और पूरा परिवार दहशत में है. पूरा परिवार कई दिनों से घर में दुबका है. पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनके परिवार के लोग बच्चों को स्कूल लाने पहुंचाने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस संबंध में खपरियावां निवासी कुणाल भारद्वाज स्व. कमलाकांत मिश्र ने एसपी को आवेदन देकर जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरे खपरियावा में 18 एकड़ पुश्तैनी जमीन है. जिसको कुछ जमीन दलाल हड़पना चाहते हैं. जिसका नाम पियुष पांडेय, पिता अजय पाण्डेय पता ग्राम रातु रोड अलका पुरी सरकारी कुआं के बगल में, हाल पता ग्राम खपरियावा पो. बनहा नवादा थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग ने 20-25 अज्ञात गुडों के साथ मेरे जमीन जो रिंग रोड के बगल में है.
जिसका खाता नं. 542 प्लॉट नं. 1647, 1661, एवं 1659 है. उस पर जबरन कब्जा करने के नीयत से हरवे हथियार से लैश होकर जान मारने की धमकी देते हुए रातोंरात एक 15 फिट चौडा 20 फिट लंबा कमरा बना लिया गया है और इस कमरे में रोजाना गैरकानूनी कार्य किया जाता है. आरोप लगाया कि अफिम, चरस गांजा आदि का नशा सब लोग मिल कर करते हैं. रात-रात तक गाना बजाते हैं. साथ ही गाली देते हैं. धमकी देते कहते कि जो हमारे रास्ते में आएगा. वह जान से जाएगा. यह इलाका अब हमलोगों का है और सारे इलाके में हमारा राज होगा. किसी की बहू बेटी नहीं बचेगी. जो हमलोगों से पंगा लेगा, उसका अंजाम बुरा होगा. आरोप है कि उसके पास काले रंग की दो स्कार्पियो है. जिस से यह सभी घटनाओं को अंजाम देता है. इसके कारण मेरा परिवार डर से कुछ कह और कर नहीं पाता है. ये स्वयं सोशल मीडिया में रिल बना कर डाल कर दहशत मचा रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से परिवार व जान माल की सुरक्षा की मांग की है. बताया कि कोर्ट में यह मामला संज्ञान में आया है. काम रुकवा दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. कटकमदाग थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है.