Saturday, Jul 27 2024 | Time 11:08 Hrs(IST)
 logo img
  • PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज
  • Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
झारखंड


टी-20 सीरीज में हार्दिक की सेना को मिली हार, जानिए मैच के इंपोर्टेंट फैक्ट्स

टी-20 सीरीज में हार्दिक की सेना को मिली हार, जानिए मैच के इंपोर्टेंट फैक्ट्स
न्यूज11 भारत 

 

रांची: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों की करारी हार मिलने के बाद भारतीय टीम टी-20 के 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. इस हार के साथ ही टूट गया रांची के मैदान पर भारत का अजेय रिकॉर्ड. मालूम हो कि इससे पहले, यहां टीम ने कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं गंवाया था.

 

झारखंड की राजधानी रांची भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी के शहर में आयोजित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 पर रोक दिया. अच्छी बालिंग का प्रदर्शन करते हुए मिचेल सेंटनर ने चार ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसी के साथ कीवी टीम की जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर रहे. मिचेल ने 30 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या (21 रन) और सूर्यकुमार (47 रन) की साझेदारी के बाद वाशिंगटन सुंदर (50 रन) के नंबर-6 पर आए हालांकि सुंदर की अर्धशतक ने भारत की हार का अंतर कम किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके. 

 

पहले बैटिंग का निर्णय - टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी लेना एक अपरिपक्व निर्णय साबित हुआ. इससे पता चलता है कि भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के पिच को नजरअंदाज किया और टॉस जीतकर पहलं बल्लेबाजी कीवीयों को थमा दी. इस पिच में स्पिनर्स ने अपना कमाल दिखाया, अगर पहले बैटिंग करते तो बड़ा स्कोर बना कर न्यूजीलैंड को दबाव में ला सकते थे. सेकेंड इनिंग में स्पिनर्स को और ज्यादा मदद मिली और भारत टारगेट हासिल नहीं कर सका.

 

टॉप बैट्समैन हुए फ्लाप-  शीर्ष बल्लेबाज अपना करतब नहीं दिखा पाए. 177 रन के टारगेट में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया. शुभमन गिल 7 और ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, राहुल त्रिपाठी भी शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. शीर्ष बललेबाजों के ऐसे चाराब प्रदर्शन से टीम इंडिया अपने ही घर में धराशायी हो गयी. 

 

खराब गेंदबाजी- आखिरी ओवर में 27 रन पहली पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटाए. डेरिल मिचेल ने उनकी पहली 3 गेंदों पर ही 3 छक्के जड़ दिए. अगर ये रन नहीं बनते तो भारत को जीत के लिए कम टारगेट मिलता. अच्छी गेदबाजी इस मैच का परिणाम बदल सकती थी.

 


 

जानिए कैसे खोया टीम इंडिया ने अपना विकेट

 

पहला विकेट ईशान किशन : दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर माइकल ब्रेसवेल ने ईशान किशन को बोल्ड कर दिया था.

दूसरा विकेट राहुल त्रिपाठी : जैकब डफी ने राहुल त्रिपाठी को विकेट के पीछे ड्वेन कॉन्वे के हाथों कैच आउट.

तीसरा विकेट शुभमन गिल : चौथे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल सेंटनर ने शुभमन गिल को फिन एलेन के हाथों कैच आउट.

चौथा विकेट सूर्या : 12वें ओवर की चौथी बॉल पर सूर्या को एलेन ने कैच आउट किया.

पांचवां विकेट कैप्टन पंड्या : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर पंड्या को ब्रेसवेल ने कैच एंड बोल्ड किया.

छठा विकेट हुड्‌डा : हुड्‌डा को सेंटनर के कॉन्वे के हाथों स्टंपिंग कराया.

सातवां विकेट शिवम मावी : शिवम मावी रन आउट हुए।

आठवां विकेट : कुलदीप यादव को लोकी फर्ग्युसन को बोल्ड कर दिया.

नौवां विकेट : आखिरी ओवर में फर्ग्युसन ने सुंदर को आउट कर दिया.




जानिए न्यूजीलैंड की धुआंधार बैटिंग

 

शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन बनाए. ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने 52 रन का योगदान दिया. फिन एलेन ने 35 रन की आतिशी पारी खेली. बता दें ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई. टीम ने पावर प्ले में दो विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए थे. कॉन्वे 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए.

 

जानिए कैसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट 

 

पहला विकेट: सुंदर ने 5वें ओवर में फिन एलेन को सूर्या के हाथों कैच कराया.

दूसरा विकेट : 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुंदर ने मार्क चैपमैन को कैच एंड बोल्ड किया.

तीसरा विकेट: ग्लेन फिलिप्स 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर सूर्या को कैच दे बैठे.

चौथा विकेट : ड्वेन कॉन्वे को अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर हुड्‌डा के हाथों कैच कराया.

पांचवां विकेट: माइकल ब्रेसवेल रन आउट हुए। उन्हें ईशान किशन ने चलता किया.

छठा विकेट : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर शिवम मावी ने मिचेल सेंटनर को राहुल यादव के हाथों कैच कराया.
अधिक खबरें
टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:37 AM

डर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी जवाब दाखिल करेगी. 19 जुलाई को याचिका दाखिल कर आलमगीर आलम ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाया है.

Jharkhand weather पूरे राज्य में जबरदस्त बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया yellow alert
जुलाई 27, 2024 | 27 Jul 2024 | 7:14 AM

झारखंड के लगभग अधिकांश जगहों पर पिछले 48 घंटों के दौरान कहीं भारी और कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस बारिश के बावजूद, सामान्य से काफी कम बारिश हुई. इस दौरान दक्षिणी भागों की तुलना में झारखंड के उत्तरी भागों में कम बारिश हुई है. सावन के शुरू होते ही मानसून ने जोर पकड़ ली है.

आर्किटेक्ट विनोद सिंह को अग्रिम जमानत के लिए करना होगा इंतजार, ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 5:48 AM

8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले का आरोपी आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को अग्रिम जमानत के लिए और इंतजार करना होगा. ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में 5 अगस्त को होगी. ईडी ने विनोद कुमार सिंह को जमीन घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी बनाया है. उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. विनोद सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.

सदन में गरजे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, उठाया शाह कमीशन की रिपोर्ट का मामला
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:11 AM

शुक्रवार को राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश ने शाह कमीशन की 1975 के आपातकालीन में हुए घोर अत्याचार पर रिपोर्ट को कांग्रेस द्वारा नष्ट करने का मुद्दा उठाया. सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी इस विषय को उठाने के लिए दीपक प्रकाश की सराहना और समर्थन किया. राज्यसभा के सभापति ने इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संसद में उपस्थित केंद्रीय मंत्री को निर्देश दिया कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए हर संभव प्रयत्न करें. उन्होंने उस काल खंड को "डार्केस्ट पीरियड ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी" के रूप में संबोधित किया और इस विषय को अति महत्वपूर्ण बताया.

जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, आज की रात ईडी की कस्टडी में रहेगा
जुलाई 26, 2024 | 26 Jul 2024 | 8:29 AM

रांची के ईडी दफ्तर में जमीन कारोबारी कमलेश से पूछताछ जारी है. अगर वह पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्तारी से बच जाता है तो रांची पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. ऐसे में कमलेश की मुश्किल बढ़ सकती है. रांची पुलिस ED दफ्तर पहुंची है. डीएसपी हटिया के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान ईडी कार्यालय में मौजूद हैं. उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है.