Wednesday, May 7 2025 | Time 08:56 Hrs(IST)
  • भारत-UK फ्री ट्रेड डील फाइनल: व्हिस्की से लेकर जगुआर तक, अब कई चीजें होंगी सस्ती, पढ़े पूरी डिटेल
  • बौखलाए पाकिस्तान ने किया LoC पर फायरिंग, 3 भारतीयों की मौत, भारतीय सेना ने भी दिया मुहतोड़ जवाब
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर चढ़ने लगा पारा, लोगों को सताने लगी गर्मी, हीट वेब का अलर्ट
  • Operation Sindoor: क्या एयरस्ट्राइक के बाद बंद रहेंगे स्कूल और बैंक? जानिए इन सब को लेकर जरुरी एडवाइजरी
  • Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया बदला, आतंकवाद के 9 ठिकानों को किया गया ध्वस्त, 90 आतंकी ढेर
NEWS11 स्पेशल


गुटखा माफियाओं ने सिस्टम को किया हाईजैक, करोड़ों की टैक्स चोरी, ठंढे बस्ते में FIR

रजनीगंधा और शिखर के मालिक अवैध कारोबार के लिए करोड़ों करते है खर्च
गुटखा माफियाओं ने सिस्टम को किया हाईजैक, करोड़ों की टैक्स चोरी, ठंढे बस्ते में FIR
अमित सिंह/न्यूज11 भारत




रांची: झारखंड में पान मसाला, गुटखा आदि पर प्रतिबंध है. इसके बाद भी प्रदेश के सभी जिलों में पान मसाला, गुटखा की बिक्री खुलेआम हो रही है. कोई देखने वाला नहीं है. गुटखा माफियाओं ने सिस्टम को हाईजैक कर लिया है. हर माह गुटखा के अवैध करोबार के संचालन के लिए रजनीगंधा और शिखर ग्रुप के मालिक करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों तक गुटखा कंपनियों का चढ़ावा पहुंचता है. यही वजह है कि रांची के सुखदेवनगर और अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी गुटखा बेचने वालों और कंपनी के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट शिव शंकर शर्मा ने राज्यपाल, मुख्य सचिव सहित अन्य को पत्र लिखा है. शर्मा ने गुटखा के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और इस करोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

 

झारखंड राज्य में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने 5 जून 2020 को आदेश जारी किया था. 3 जून को भी गुटखा व पान मसाला के प्रतिबंध को लेकर आदेश जारी हुआ है. जारी आदेश में पान पराग मसाला, शिखर पान मसाला, रंजी गंधा पान मसाला, दिलरूबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला और पान पराग प्रीमीयम पान मसाला को प्रतिबंधित किया गया है. इसके बाद भी रांची सहित प्रदेशभर में पान मसाला, गुटखा की बिक्री जारी है. 12 जून 2020 को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय सदर रांची द्वारा प्रतिबंधित गुटखा एवं पान मसाला से संबंधित एफआईआर सुखनगर थाना में दर्ज की गई थी. जिसमें बहार पान मसाला, वमल पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला और पान पराग मसाला के निर्माण कर्ता एवं सीएनएफ वितरक पर नामजद केस दर्ज कराया था. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

 


 

दर्ज एफआईआर में किसका किसका नाम है: बहार पान मसाला, दिलरूबा पान मसाला के निर्माणकर्ता नील कमल जैन दिल्ली, सीएनएफ वितरक संतोष चौरसिया रांची, विमल पान मसाला के निर्माणकर्ता धरमाजी हरियाणा, सीएनएफ वितरक पिंटु रांची, रजनी गंधा पान मसाला के निर्माणकर्ता रजनीश कुमार आसाम, सीएनएफ वितरक जेपी सिंघानिया रांची और पान पराग पान मसाला के निर्माणकर्ता दीपक कोटारी कानपुर, सीएनएफ वितरक राजेश मोर रांची अपर बाजार. 

 

डीजी और महाधिवक्ता के पत्र के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

 

प्रतिबंध के बाद भी प्रदेश में पान मसाला, गुटखा का कारोबार करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड के डीजी 15 अक्तूबर 2020 को पत्र जारी किया था. पत्र के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था, मगर इस मामले में किसी की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है. पुलिस महानिदेशक झारखंड ने 13 अप्रैल 2021 को पुन: कार्रवाई के लिए पत्र लिखा, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. झारखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्त ने 13 अक्टूबर 2020 ने एक पीआईएल में लिए गए निर्णय के आलोक में प्रतिबंधित गुटखा एवं पान मसाला पर कार्रवाई एवं संबंधित लोगों पर एफआईआर कर गिरफ्तारी के लिए पत्र लिखा गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई.  

 


 

ईडी से संपत्ति की जांच कराने का आग्रह

 

राज्यपाल को लिखे पत्र में बताया गया है कि सभी विंदुओं से यह स्पष्ट है कि किसी न किसी कारण आरोपियों को बचाया जा रहा है. सीआईडी ने भी अपनी निष्क्रियता दिखाई है. ऐसा लगता है जैसे बड़े लोगों के द्वारा सबकुछ मैनेज कर लिया गया है. तभी तो आज के दिन भी खुलेआम प्रतिबंधित सभी पान मसाला धड़ल्ले से बिक रहे हैं. इससे निर्माता कंपनी सीएनएफ तथा छोटे मोटे व्यापारियों के अलावा पुलिस विभाग की भी संलिप्तता मालूम पड़ती है. इस कारोबार से दूसरी ओर करोड़ों रुपए की टैक्स की चोरी की जा रही है. पान पराग के मालिक दीपक कोठारी के द़वारा भी अवैध रुप से बिना बैच नंबर के पान मसाला का वितरण किया जा रहा है. यह भी अपराध की श्रेणी में आता है. शिखर पान मसाला एवं त्रिमुर्ति फेगनेस के यहां 27 दिसंबर 2021 को छापेमारी के दौरान जीएसटी एवं टैक्स चोरी के कागजात के अतिरिक्त तकरीबन 200 करोड़ नगद रुपए की बरामदगी हुई थी. इस तरह के कर्यों में पूर्व से ही इनकी संलिप्ता है. शिकातकर्ता ने तत्काल कार्रवाई करने, प्रतिबंधित पान मसाला विक्रेताओं एवं टैक्स चोरी करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने, ईडी से इनकी संपत्ति की जांच कराने का आग्रह किया है.
अधिक खबरें
आस्था और अंधविश्वास का संगम: झारखंड के इस जिले में नवरात्र के समय लगता हैं 'भूत मेला', देश कई राज्यों से आते हैं लोग
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 1:02 AM

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाला "भूत मेला" एक अनूठा आयोजन है, जो आगंतुकों के मन में कई सवाल खड़े करता है. क्या यह मेला गहरी आस्था की अभिव्यक्ति है, या फिर अंधविश्वास की पराकाष्ठा? यह प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह आयोजन नवरात्रि जैसे पवित्र समय में होता है, जो देवी की आराधना और सकारात्मकता का प्रतीक है . इस विरोधाभास के कारण, इस मेले का विश्लेषण करना आवश्यक हो जाता है ताकि इसकी जटिलताओं को समझा जा सके.

इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:44 PM

अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है.

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा है भूकंप का खतरा ! देखिए ये Special Report
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:09 PM

झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप 31 जुलाई 1868 को हजारीबाग क्षेत्र में आया था. तब से लेकर अब तक झारखंड में 4 से 5 रिक्टर स्केल का भूकंप लगातार आता रहा है. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस गति से झारखंड में खनन हो रहा है और खदानों में पानी भरा जा रहा है, झरखंड में भी भूकंप का खतरा बढ़ रहा है.

तलाक के बाद एलिमनी की रकम कैसे तय होती है? क्या पति को भी मिल सकता है गुजारा भत्ता?
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 8:16 AM

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक के बाद, चहल को कोर्ट के आदेश पर 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी राशि चुकानी है. अब तक उन्होंने करीब 2.30 करोड़ रुपये चुका दिए हैं, और बाकी की रकम जल्द अदा करेंगे. यह पहला मामला नहीं है जब तलाक के बाद एलिमनी की मोटी रकम चर्चा में आई हो, चाहे वह हॉलीवुड के सेलिब्रिटी हों या बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप. तलाक और एलिमनी की रकम हमेशा से खबरों में बनी रहती है.