प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति को गुमला एसपी शम्भू कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव 2024 में बेहतर कार्य करने को लेकर गुमला में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.एसपी ने थाना प्रभारी को बीते विधानसभा चुनाव में 2024 के दौरान अपने दायित्वों का निर्वाहन काफी लगन और मेहनत से विशेष रुचि लेकर किया गया,जिसका प्रतिफल रहा कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण काफी अच्छा रहा है.इस कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.जिसके चलते एसपी ने कहा कि इनके द्वारा किए गए कार्य उत्कृष्ट कोटि का सराहनीय एवं प्रशंसनीय है,एसपी ने इनके कार्यों की सराहना करते हुए थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर इनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रबल सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.साथ ही भविष्य में भी आपके द्वारा इसी लगन एवं उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करते रहेंगे.