झारखंड » गुमलाPosted at: जुलाई 06, 2025 गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को बसिया प्रखंड का किया दौरा

नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बसिया/डेस्क: गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को बसिया प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बसिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी संस्थाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने बसिया प्रखंड के कुम्हारी गांव मे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किया जा रहे मछली पालन का गहन निरीक्षण किया. इस गांव में कुछ मत्स्यपालकों के द्वारा वृहद स्तर पर मछली पालन का कार्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है और यहां के लोग मत्स्य पालन कर समृद्ध हो रहे हैं। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पौधा रोपण भी किया गया.
भ्रमण के क्रम में उपायुक्त महोदया रेफरल अस्पताल बसिया पहुंची वहाँ उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में महिला डॉक्टर की कमी पर चिंता व्यक्त की उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश करते हुए कहा कि अस्पताल में महिला डॉक्टर और पीडियाट्रिक डॉक्टर की भी उपलब्धता सुनिश्चित करें जिससे कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर इलाज हेतु सदर
अस्पताल जाना ना पड़े.
उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र का किया उद्घाटन
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बसिया रेफरल अस्पताल परिसर मे स्थित कुपोषण उपचार केंद्र का उद्घाटन किया, उपचार केंद्र में भर्ती बच्चों के माता से उन्होंने केंद्र में मिलने वाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा केंद्र संचालक एवं संबंधित पदाधिकारी को बच्चों को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया. साथ ही धात्री माता को भी उचित पोषाहार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने बसिया स्थित पुस्तकालय एवं इनडोर स्टेडियम का भी जायजा लिया. भ्रमण का आखिरी में उपायुक्त महोदया ने धन सिंह जलाशय का दौरा किया.