झारखंड » गढ़वाPosted at: फरवरी 27, 2024 कांडी थाना में नए थाना प्रभारी के रुप में गुलशन कुमार गौतम ने दिया योगदान,थाना क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित करना पहली प्राथमिकता
न्यूज़11 भारत,
गढ़वा/ डेस्क: गढ़वा जिले के कांडी थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने पदभार ग्रहण किया.उन्होंने कहा कि आम जनता की बड़ी से लेकर छोटी समस्याओं को सुनना और उसका निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर सीधे तौर पर मुझसे मिल सकते हैं. थाना क्षेत्र में अमन-चैन और शांति व्यवस्था बनाना भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है. थाना क्षेत्र के अंदर किसी भी तरह का अवैध धंधा को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा. कांडी बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी निर्भीक हो कर थाना आएं, पुलिस आपकी हर सम्भव मदद करेगी. बता दें कि नवपदस्थापित थाना प्रभारी इससे पूर्व रांची जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में पदस्थापित थे.