न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेरठ का चर्चित हत्याकांड मामला जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, इस खबर से जुड़ी नई नई खबर हर दिन मिलती जा रही है. जो किसी न किसी एंगल से खबर को रोचक बना देती है. आज पहली बार कोई आरोपी साहिल से मिलने जेल पहुंचा वो कोई और नहीं बल्कि साहिल की नानी है. साहिल की नानी अपने पोते के लिए चौधरी चरण सिंह जेल कुछ कपड़े व नमकीन लेकर पहुंची है. नानी ने कहा कि सौरभ की हत्या वाकई काफी दर्दनाक थी. जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमतापुर्वक अपने पोते से मिलने के लिए अर्जी लगवाई थी. जेल के नियम के अनुसार परिजनों को आरोपी से मिलने की अनुमति होती है और इसमें नानी भी आती है. नानी ने बतायाकि उसने अपने पोते कि लिए कुछ कपड़े व नमकीन लेकर आई थी.
उसने बताया कि जेल में साहिल के साथ किसी भी तरह की मारपीट की खबर बेबुनियाद है. अभी किसी कार्य में भी नही लगाया गया है अगले 10 दिन के बाद ही उसे किसी कार्य में लगाया जाएगा.
काटे गए साहिल के लंबे बाल
जेल अधीक्षक ने कहा कि साहिल ने खुद से ही अपने बाल कटवाने की इच्छा जाहिर की थी. जिसको देखते हुए प्रशासन ने साहिल के बाल छोटे करवाए गए. बतादें की साहिल को पूरी तरह से गंजा नहीं किया गया है. जेल अनुशासन के तहत ही पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है.
मार्च में लंदन से लौटा था सौरभ
बता दें कि मार्च के महीने में लंदन से मेरठ लौटे थे सौरभ उसी दौरान मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर इस मर्डर वाले घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने शव के टूकड़ों को एक ड्रम ने डालकर सीमेंट से जाम कर दिया था. पुलिस को सूचना मिलते ही प्रशासन ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
मुस्कान के परिवार के उपर गंभीर आरोप
मृतक के परिजनो ने मुस्कान व उसकी फैमली के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि इसमें सिर्फ मुस्कान व साहिल ही शामिल नहीं है बल्कि इसमें मुस्कान का पूरा परिवार बी सम्मिलित है.