Tuesday, May 21 2024 | Time 03:23 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


गोमिया पुलिस ने होटलों की ली तलाशी, मिली शक्तिवर्धक दवाई

गोमिया पुलिस ने होटलों की ली तलाशी, मिली शक्तिवर्धक दवाई

अनंत/न्यूज़11भारत


बेरमो/डेस्क: चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा गोमिया क्षेत्र के होटलों एवं लॉज में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को गोमिया मोड़ स्थित होटल व्हाइट स्टार में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया. होटल के कमरे एवं होटल के पिछवाड़े बने कमरे की तलाशी ली गई. वहीं होटल के रजिस्टर एवं सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. इस दौरान होटल के पिछवाड़े बने कमरे में कई शक्तिवर्धक दवा बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के होटलों, लॉज एवं अन्य जगहों में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोमिया मोड़ स्थित होटल व्हाइट स्टार के कमरों की तलाशी ली गई है. बताया कि होटल के पिछवाड़े बने कमरों की भी तलाशी ली गई और कमरा से कई शक्तिवर्धक दवाएं मिली है. दवाओं को जांच के लिए भेजा जाएगा. इस संबंध में होटल के संचालक से भी पूछताछ की गई है. गलत पाए जाने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर होटल संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि होटल में सरकारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. मौके पर गोमिया थाना के एएसआई संजय मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

 

अधिक खबरें
कसमार के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद विभाग ने की छापामारी, पश्चिम बंगाल का बीयर व देशी शराब किया बरामद
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 7:27 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन पर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार व निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में कसमार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी की गई.

वोट बहिष्कार को लेकर नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:52 PM

लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने एक बार फिर से पर्चा चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है. नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पर्चा के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर एवं दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है.

जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.