Tuesday, May 21 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) को दिए जा रहे प्रशिक्षण का डीईओ ने लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा–निर्देश

पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) को दिए जा रहे प्रशिक्षण का डीईओ ने लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा–निर्देश

कृपा शंकर/न्यूज़ 11 भारत

बोकारो/डेस्क:-
बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 2 सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालय एवं सेक्टर डी स्थित बोकारो इस्पात प्लस टू विद्यालय में शनिवार को लोकसभा निर्वाचन  का सफल संचालन को लेकर, दूसरे चरण के पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त विजया जाधव ने प्रशिक्षण का जायजा लिया. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, प्रभारी पदाधिकारी अतुल कुमार चौबे, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.  


660 पीठासीन पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण-

दोनों विद्यालयों में आयोजित प्रशिक्षण में कुल 660 पीठासीन पदाधिकारी शामिल हुए. डीईओ सह डीसी विजया जाधव ने पीठासीन पदाधिकारियों को विद्यालय सभागार में ब्रीफ करते हुए संबोधित किया. कहा कि निर्वाचन कार्य में पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) का काफी अहम रोल है. पीओ को टीम लीडर की तरह कार्य करना होता है. समन्वय बनाकर सभी के साथ (पी वन, पी टू एवं पी थ्री) काम करना है. कहा लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह के साथ सभी काम करें. पांच वर्ष में एक बार यह पर्व आता है.



 निर्वाचन में अपनी मर्जी से नहीं कर सकते काम, हैंडबुक मैनुअल के अनुसार करें काम-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आप सबों का प्रशिक्षण सत्र बेहतर चल रहा है. डीएलएमटी द्वारा सभी बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से लें और उसी अनुरूप अपने कार्य दायित्व का निष्पादन करें. कहा कि निर्वाचन में किसी भी कार्य को अपनी मनमर्जी से नहीं किया जाता है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों के लिए जारी हैंडबुक (मैनुअल) को अच्छी तरह से अध्ययन करें, हैंडबुक में सभी सवालों का उत्तर अंकित है. आयोग के दिशा–निर्देश का अक्षरशः अनुपालन होता है. इसलिए कहीं कोई चूक नहीं हो, सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया.



45 प्रश्न-उतर से नोडल पदाधिकारी ने बारीकियां-

इससे पूर्व, नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षक पंकज दूबे ने काफी सरल तरीके से पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान दल के डिस्पैच के उपरांत, मतदान दिवस के दिन उनके कर्तव्य एवं दायित्व को विस्तार से बताया. पीठासीन पदाधिकारियों के बीच लगभग 45 प्रश्न – उत्तर के माध्यम से भी जानकारी साझा की गई. साथ ही, अन्य महत्वपूर्ण दिशा – निर्देशों की जानकारी दी. वहीं, विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में पीठासीन पदाधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)/ वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) का प्रशिक्षण विस्तार से दिया गया. उन्हें कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू), वीवीपैट को कनेक्ट करने एवं संचालन, माक पोल, पेपर सिलिंग आदि की विस्तार से जानकारी दी गई.

अधिक खबरें
कसमार के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद विभाग ने की छापामारी, पश्चिम बंगाल का बीयर व देशी शराब किया बरामद
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 7:27 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन पर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार व निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में कसमार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी की गई.

वोट बहिष्कार को लेकर नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:52 PM

लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने एक बार फिर से पर्चा चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है. नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पर्चा के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर एवं दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है.

जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.