न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर बदमाशों के द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जिससे स्कूल में दहशत का माहौल है. बीते दिनों से लगातार रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर लड़कियों के साथ छेड़खानी और उनके अंग छूने तक का प्रयास किया जा रहा है.
लड़कियां डर से स्कूल नहीं आ रही
स्कूल इंचार्ज वर्षा बताती है कि बच्चियां डर से स्कूल आना बंद कर दिया है. स्कूल के बाहर सुबह हमारे बच्ची के साथ बदमाश बदसलूकी कर रहे है. हम थाना भी गए है पर कोई कारवाई नहीं हुई है. मीडिया के सामने कोई डर से बोलना नहीं चाहता है. एक सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि एक बदमाश लड़कियां के साथ क्या कर रहा है.
उन्होंने बताया कि- छात्राओं लड़कों ने चैलेंज किया है, कि हम रोज आयेंगे. जिससे लड़कियां स्कूल आने से डर रही है. सुबह 7 बजे से सन्नाटा गली का फायदा उठा के लड़के लड़कियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे है. छेड़खानी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी वीडियो में अंग छुटे हुए एक लड़का साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.