न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज (27 अगस्त) को महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. आज लोग अपने घरों में गणपति बप्पा का हर्षोल्लास के साथ आगमन का स्वागत करेंगे. इसके लिए पूजा स्थान और पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने 2 गणेश चतुर्थी पड़ती है. शुक्ल पक्ष और कृष्ण की दोनों ही चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है. भाद्रपद मास की अमावस्या के बाद आने वाली गणेश चतुर्थी का बेहद खास महत्व है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन धूमधाम के गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनसे बुद्धि, सौभाग्य और समृद्धि की प्रार्थना की जाती है. गणेश चतुर्थी पूरे 10 दिन तक चलता है. दसवें दिन अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति का विसर्जन किया जाता है.
राशि अनुसार मंत्र करें जप
मेष राशि के जातक मनचाही मुराद पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन 'ॐ गजाननाय नमः' मंत्र का जप करें.
वृषभ राशि के जातक मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए पूजा के समय 'ॐ द्विमुखाय नमः' मंत्र का जप करें.
मिथुन राशि के जातक कारोबार में सफलता पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर 'ॐ सुमुखाय नमः' मंत्र का जप करें.
कर्क राशि के जातक शुभ कामों में सफलता पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन 'ॐ ब्रह्मरूपिणे नमः' मंत्र का जप करें.
सिंह राशि के जातक करियर में सफल होने के लिए गणेश चतुर्थी पर 'ॐ सुखनिधये नमः' मंत्र का जप करें.
कन्या राशि के जातक जीवन में व्याप्त संकटों से निजात पाने के लिए 'ॐ महाकालाय नमः' मंत्र का जप करें.
तुला राशि के जातक भौतिक सुखों में वृद्धि पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन 'ॐ महाबलाय नमः' मंत्र का जप करें.
वृश्चिक राशि के जातक करियर को नया आयाम देने के लिए गणेश चतुर्थी पर 'ॐ महोदराय नमः' मंत्र का जप करें.
धनु राशि के जातक आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन 'ॐ महावीराय नमः' मंत्र का जप करें.
मकर राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन 'ॐ अग्रपूज्याय नमः' मंत्र का जप करें.
कुंभ राशि के जातक शनि की बाधा से निजात पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर 'ॐ सर्वाय नमः' मंत्र का जप करें.
मीन राशि के जातक गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन 'ॐ प्रमुखाय नमः' मंत्र का जप करें.
भगवान गणेश की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है. वहीं, भगवान गणेश की पूजा में शक्तिशाली मंत्र जप करने से हर बिगड़े काम बनेंगे. बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा करें. वहीं, पूजा करते समय राशि अनुसार मंत्र जप करें.