राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: DVC कामगार संघ कार्यालय में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हुए चार कामगारो को बिदाई दिया गया. यहां डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट से सेवानिवृत हुए कामगार कालीचरण प्रसाद, उमेश कुमार, बबन प्रसाद एवं प्रयाग गोप को उपहार एवं संघ का मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कामगार संघ के बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी एवं शाखा सचिव रूपायन मण्डल ने बताया कि समारोह में उपस्थित संघ के सभी कार्यकर्ता ने भी अपनी अपनी समस्याओं को संघ के समक्ष रखे एवं संघ को और मजबूत करने पर विचार विमर्श किए.

DVC प्रबन्धन के मनमानी रवैया पर भी नाराजगी व्यक्त किया गया. सेवानिवृत हुए सभी कामगार संघ बोकारो थर्मल शाखा के सदस्य थे. कहे कि सेवानिवृत हुए चारों कामगार लगभग 10 वर्षों तक संघ बोकारो थर्मल शाखा के सक्रिय सदस्य के रूप में योगदान दिए है. बेहतर स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहे कि सेवानिवृत हुए चारों कामगार हम सबों के अभिभावक तुल्य है. सेवानिवृत होने के बाद भी ये संघ से अभिभावक के रूप में जुड़े रहेंगे. वही सेवानिवृत हुए चारों कामगारों ने भी अपने सभी सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए अपने अनुभवो को साझा किए. भरत सिंह, सुनील कुमार चौधरी, रवि कुमार गोस्वामी, सुकेश प्रजापति, विकाश कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार, अजय चौधरी, प्रेमनाथ ठाकुर, संजय सरकार, अर्जुन कुमार, बिजय प्रसाद, सीबी जायसवाल, अमृत कश्यप, संतोष तिवारी, रमेश कुमार, रंजन मिश्रा, शिव मोहन गुप्ता, शमशेर खान, अनिल भगत, सुब्रतो पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.